उज्जैन: कोरोना वायरस महामारी से पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है. जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि देश की जनता रात 9:00 बजे 9:00 मिनट तक अपने घर की छत, बालकनी में घर की लाइट बंद कर दीप, मोमबत्ती की रोशनी या मोबाइल की फ्लैश जलाकर दीपक पर्व मनाएं. जिसके बाद रात 9 बजे उज्जैन की जनता ने पूरे विश्वास के साथ अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती और दीपक जलाया.
जो डॉक्टर रात दिन कोरोना जैसी महामारी से रात दिन संघर्ष कर रहे हैं और पुलिसकर्मी जो रात दिन अपने घर से दूर रहकर ड्यूटी निभा रहे हैं और वह मीडिया कर्मी जो रात- दिन देश की जनता तक खबरें पहुंचा रहे हैं उन सब का हौसला उत्साही करने के लिए मोमबत्ती दीप जलाकर दीप पर्व मनाया गया.