उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में 11 मार्च को मोनू नाम के युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस पूरे मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी.
दरअसल उज्जैन के बहादुरगंज निवासी 27 वर्षीय मोनू सिंह की क्षिप्रा नदी के किनारे अज्ञात युवकों ने हत्या कर दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में पाया कि मृतक मोनू ब्याज पर पैसे देने का काम करता था. जांच में पता चला था कि मृतक मोनू ने सोनू के किसी परिचित को ब्याज पर पैसे दिए थे. वही पैसे वापस मांगने पर सोनू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर 11 मार्च को मोनू की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद से ही चारों आरोपी फरार थे. पुलिस को इन पर शक हुआ और चारों आरोपियों सोनू, विवेक सैनी, पंकज गोयल और अंकित अरोड़ा को देवास गेट बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी मुंबई भागने की फिराक में थे.