उज्जैन। इंदौर जिले के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचीं, जहां सुबह होने वाली भस्मारती में शामिल होकर बाबा का जलाभिषेक किया, साथ ही तीन घंटे तक बाबा की भक्ति में लीन रहीं.
महाकाल के दर्शन के बाद सपना ने मीडिया को बताया कि उन्हें महाकाल के दरबार में आकर बहुत शांति मिली. उन्होंने कहा कि वे इंदौर में एक शो करने पहुंची थीं, जहां से स्पेशली महाकाल के दर्शन करने के लिए आई हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि जीवन में कोई भी नकारात्मकता आएगी तो वे महाकाल के दरबार में जरुर आएंगी. उन्हें सिर्फ डांस ही नहीं बल्कि, अच्छा भजन भी गाने आता है. साथ ही कहा कि उज्जैन में किसी कार्यक्रम में आई तो भजन जरुर सुनाउंगी.