उज्जैन। कलेक्टर शशांक मिश्र ने देर रात तारना अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर के निरीक्षण करने की खबर मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. शशांक मिश्र ने अस्पताल के हर वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल में अनियमितता मिलने पर कलेक्टर ने डॉक्टरों को जमकर लताड़ा.
बता दें कि देर रात कलेक्टर शशांक मिश्र तारना अस्पताल आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से हालचाल पूछा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल में मिली अव्यवस्थाओं पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की. वहीं डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही पर कलेक्टर ने जमकर लताड़ लगाई. साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.