ETV Bharat / state

उज्जैन में ड्यूटी के दौरान शिक्षक की तबियत बिगड़ी, बाहर निकलते ही मौत

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:59 PM IST

बीते कुछ समय से अचानक मौत के मामले सामने आ रहे हैं. कहीं भी कभी भी लोग अचानक इस दुनिया को छोड़ जा रहे हैं. उज्जैन में ड्यूटी के दौरान शासकीय शिक्षक की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

teacher died while on duty in Ujjain
उज्जैन में ड्यूटी के दौरान शिक्षक की तबियत बिगड़ी
उज्जैन में ड्यूटी के दौरान शिक्षक की तबियत बिगड़ी

उज्जैन। जिले के महिदपुर तहसील का में शासकीय शिक्षक की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में शिक्षक की अचानक तबीयत खराब होने पर विद्यालय के प्रभारी से शिक्षक ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर छुट्टी मांगा था अधिकारी ने छुट्टी दे भी दी. शिक्षक स्कूल के बाहर जाते हुए सीसीटीवी में दिख रहे हैं. बाहर जाते ही शिक्षक बेहोश हो गए, जिन्हें वहां से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में शिक्षक की मृत्यु हो गई. मौत से पहले का सीसीटीवी सामने आया है.

कॉपी जांचने के दौरान बिगड़ी तबियत: जिले के महिदपुर तहसील एक शिक्षक की तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन में शिक्षक को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पांचवी एवं आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पूरी होने के बाद मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ है जिसके तहत महिदपुर विकासखंड में भी बच्चों की कॉपी जांचने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी अलग अलग स्कूलों में लगी है. इसी क्रम में महिदपुर के उत्कृष्ट उमा विद्यालय में प्रेम सिंह डाबी जो कि गोगापुर शासकीय स्कूल में पदस्थ थे उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. जहां उनकी तबीयत बिगड़ी, उन्होंने प्रभारी से छुट्टी मांगी और कार्यालय के बाहर जाते समय उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई.

Also Read

उज्जैन महिदपुर उत्कृष्ट उमा विद्यालय के प्रभारी किशोर परमार ने बताया की प्रेम सिंह जी डाबी के द्वारा तबियत बिगड़ने पर छुट्टी मांगी गई थी. जिस पर नियमानुसार मेरे द्वारा उनसे लिखित में देने को कहा गया. वह एक अन्य शिक्षक के साथ कार्यालय के बाहर गए और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जहां से उनको अस्पताल ले गए और कुछ देर बाद मैसेज आया कि वह नहीं रहे.

उज्जैन में ड्यूटी के दौरान शिक्षक की तबियत बिगड़ी

उज्जैन। जिले के महिदपुर तहसील का में शासकीय शिक्षक की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में शिक्षक की अचानक तबीयत खराब होने पर विद्यालय के प्रभारी से शिक्षक ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर छुट्टी मांगा था अधिकारी ने छुट्टी दे भी दी. शिक्षक स्कूल के बाहर जाते हुए सीसीटीवी में दिख रहे हैं. बाहर जाते ही शिक्षक बेहोश हो गए, जिन्हें वहां से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में शिक्षक की मृत्यु हो गई. मौत से पहले का सीसीटीवी सामने आया है.

कॉपी जांचने के दौरान बिगड़ी तबियत: जिले के महिदपुर तहसील एक शिक्षक की तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन में शिक्षक को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पांचवी एवं आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पूरी होने के बाद मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ है जिसके तहत महिदपुर विकासखंड में भी बच्चों की कॉपी जांचने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी अलग अलग स्कूलों में लगी है. इसी क्रम में महिदपुर के उत्कृष्ट उमा विद्यालय में प्रेम सिंह डाबी जो कि गोगापुर शासकीय स्कूल में पदस्थ थे उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. जहां उनकी तबीयत बिगड़ी, उन्होंने प्रभारी से छुट्टी मांगी और कार्यालय के बाहर जाते समय उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई.

Also Read

उज्जैन महिदपुर उत्कृष्ट उमा विद्यालय के प्रभारी किशोर परमार ने बताया की प्रेम सिंह जी डाबी के द्वारा तबियत बिगड़ने पर छुट्टी मांगी गई थी. जिस पर नियमानुसार मेरे द्वारा उनसे लिखित में देने को कहा गया. वह एक अन्य शिक्षक के साथ कार्यालय के बाहर गए और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जहां से उनको अस्पताल ले गए और कुछ देर बाद मैसेज आया कि वह नहीं रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.