ETV Bharat / state

चोरी हुई 5 भैंसों को पुलिस ने ढूंढा, करीब ढाई लाख रुपए कीमत

उज्जैन में तराना पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है. एक मामले में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दूसरे मामले में चोरी की गई भैंसें तो बरामद हो गई हैं, हालांकि आरोपी फरार होने में सफल हो गए.

3 Lakhs worth of stolen goods recovered
चोरी के अलग-अलग मामलों में पुलिस को सफलता
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 1:59 PM IST

उज्जैन। तराना पुलिस को दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर 2 लाख 50 हजार रुपए के मूल्य की पांच भैंसें और दूसरी चोरी के मामले में 35 हजार के कंबल, स्वेटर, चादर बरामद किए हैं. भैंस की चोरी के मामले के आरोपी भाग निकले, तो वहीं 35 हजार के सामान की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी नागु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी के अलग-अलग मामलों में पुलिस को सफलता

थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि 24 नवंबर को नौगांवा के रहने वाले कैलाश के घर से 2 लाख 50 हजार के मूल्य की पांच भैंसें चोरी हुई थीं. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोयट के निर्देशन में गठित टीम ने बेरछा तिलावद गोविंद के जंगल से पांचों भैंसें बरामद की, हालांकि आरोपी भैंस छोड़कर भाग निकले.

वहीं दूसरी घटना में कोयलखेड़ी गांव के रहने वाले फरियादी राहुल की दुकान से 26 नवंबर की रात 35 हजार के चादर, कंबल और स्वेटर की चोरी की गई थी. तराना पुलिस ने इस मामले में आरोपी नागु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और यहां से चोरी का माल जब्त किया गया है. बता दें कि राहुल की दुकान घट्टिया तहसील के तराना शासकीय चिकित्सालय के सामने स्थित है.

उज्जैन। तराना पुलिस को दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर 2 लाख 50 हजार रुपए के मूल्य की पांच भैंसें और दूसरी चोरी के मामले में 35 हजार के कंबल, स्वेटर, चादर बरामद किए हैं. भैंस की चोरी के मामले के आरोपी भाग निकले, तो वहीं 35 हजार के सामान की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी नागु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी के अलग-अलग मामलों में पुलिस को सफलता

थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि 24 नवंबर को नौगांवा के रहने वाले कैलाश के घर से 2 लाख 50 हजार के मूल्य की पांच भैंसें चोरी हुई थीं. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोयट के निर्देशन में गठित टीम ने बेरछा तिलावद गोविंद के जंगल से पांचों भैंसें बरामद की, हालांकि आरोपी भैंस छोड़कर भाग निकले.

वहीं दूसरी घटना में कोयलखेड़ी गांव के रहने वाले फरियादी राहुल की दुकान से 26 नवंबर की रात 35 हजार के चादर, कंबल और स्वेटर की चोरी की गई थी. तराना पुलिस ने इस मामले में आरोपी नागु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और यहां से चोरी का माल जब्त किया गया है. बता दें कि राहुल की दुकान घट्टिया तहसील के तराना शासकीय चिकित्सालय के सामने स्थित है.

Intro:*तराना पुलिस को मिली सफलता 300000 रू. मूल्य के लगभग का माल पकड़ा*।

तराना। दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में तराना पुलिस को सफलता मिली है पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर 2,50,000 मूल्य की 5 भैंस वहीं दूसरी घटना मे कंबल,स्वेटर, चद्दर आदि 35000रू.मूल्य का माल बरामद किया ।
थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोयट के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2019 को फरियादी कैलाश निवासी नौगांवा के घर से चोरी गई 2,50,000 रू.मूल्य की 5 भैंस मुखबिर की सूचना पर बेरछा तिलावद गोविंद के जंगल से बरामद की आरोपी भैंस छोड़कर भाग निकले । वहीं दूसरी घटना में फरियादी राहुल पिता किशनलाल जाति बंजारा निवासी ग्राम कोयल खेड़ी तहसील घटिया का तराना शासकीय चिकित्सालय के सामने स्थित दुकान से 26- 27 नवंबर की रात को चोरी गया चद्दर कंबल स्वेटर लेडीज व बच्चों का 35000 रू. मूल्य का माल आदतन आरोपी नागुसिंह (54 ) पिता खेमसिंह राजपूत निवासी नयाखेड़ा तिलावद ने चोरी किया था । आज तराना पुलिस दुवारा माल जप्त किया । व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 वे प्रकरण पंजीबद्ध किया है चोरी गए माल की पतारसी में उप निरीक्षक अशोक शर्मा उनि. बाबूलाल चौधरी आरक्षक घनश्याम मालवीय आरक्षक संतोष पटेल का सराहनीय योगदान रहा


बाईट:-1 फरियादी रोहित बंजारा*

*बाईट:-2 थाना प्रभारी सुरेश सोंलकी*Body:*तराना पुलिस को मिली सफलता 300000 रू. मूल्य के लगभग का माल पकड़ा*।

तराना। दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में तराना पुलिस को सफलता मिली है पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर 2,50,000 मूल्य की 5 भैंस वहीं दूसरी घटना मे कंबल,स्वेटर, चद्दर आदि 35000रू.मूल्य का माल बरामद किया ।
थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोयट के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2019 को फरियादी कैलाश निवासी नौगांवा के घर से चोरी गई 2,50,000 रू.मूल्य की 5 भैंस मुखबिर की सूचना पर बेरछा तिलावद गोविंद के जंगल से बरामद की आरोपी भैंस छोड़कर भाग निकले । वहीं दूसरी घटना में फरियादी राहुल पिता किशनलाल जाति बंजारा निवासी ग्राम कोयल खेड़ी तहसील घटिया का तराना शासकीय चिकित्सालय के सामने स्थित दुकान से 26- 27 नवंबर की रात को चोरी गया चद्दर कंबल स्वेटर लेडीज व बच्चों का 35000 रू. मूल्य का माल आदतन आरोपी नागुसिंह (54 ) पिता खेमसिंह राजपूत निवासी नयाखेड़ा तिलावद ने चोरी किया था । आज तराना पुलिस दुवारा माल जप्त किया । व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 वे प्रकरण पंजीबद्ध किया है चोरी गए माल की पतारसी में उप निरीक्षक अशोक शर्मा उनि. बाबूलाल चौधरी आरक्षक घनश्याम मालवीय आरक्षक संतोष पटेल का सराहनीय योगदान रहा


बाईट:-1 फरियादी रोहित बंजारा*

*बाईट:-2 थाना प्रभारी सुरेश सोंलकी*Conclusion:*तराना पुलिस को मिली सफलता 300000 लाख रू. मूल्य के लगभग का माल पकड़ा*।

तराना। दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में तराना पुलिस को सफलता मिली है पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर 2,50,000 लाख मूल्य की 5 भैंस वहीं दूसरी घटना मे कंबल,स्वेटर, चद्दर आदि 35000रू.मूल्य का माल बरामद किया ।
थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोयट के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 24 नवंबर 2019 को फरियादी कैलाश निवासी नौगांवा के घर से चोरी गई 2,50,000 रू.मूल्य की 5 भैंस मुखबिर की सूचना पर बेरछा तिलावद गोविंद के जंगल से बरामद की आरोपी भैंस छोड़कर भाग निकले । वहीं दूसरी घटना में फरियादी राहुल पिता किशनलाल जाति बंजारा निवासी ग्राम कोयल खेड़ी तहसील घटिया का तराना शासकीय चिकित्सालय के सामने स्थित दुकान से 26- 27 नवंबर की रात को चोरी गया चद्दर कंबल स्वेटर लेडीज व बच्चों का 35000 रू. मूल्य का माल आदतन आरोपी नागुसिंह (54 ) पिता खेमसिंह राजपूत निवासी नयाखेड़ा तिलावद ने चोरी किया था । आज तराना पुलिस दुवारा माल जप्त किया । व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 वे प्रकरण पंजीबद्ध किया है चोरी गए माल की पतारसी में उप निरीक्षक अशोक शर्मा उनि. बाबूलाल चौधरी आरक्षक घनश्याम मालवीय आरक्षक संतोष पटेल का सराहनीय योगदान रहा


बाईट:-1 फरियादी रोहित बंजारा*

*बाईट:-2 थाना प्रभारी सुरेश सोंलकी*
Last Updated : Nov 28, 2019, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.