उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल स्वयंभू विराजमान हैं. शिवलिंग पश्चिमी होने के कारण महाकाल मंदिर के पीछे मां हरसिद्धि विराजित हैं. उज्जैन नगरी श्मशान भूमि के नाम से भी जानी जाती है. यहां पर नवरात्रि के पर्व पर तांत्रिक बाहर से आकर तंत्र क्रिया करते हैं. माना जाता है कि तंत्र क्रिया करने से जो भी सिद्धि प्राप्त की जाती है, यहां मिलती है. इसी के मद्देनजर श्मशान में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो रखकर अनुष्ठान जारी है. अनुष्ठान का लक्ष्य कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है. Tantra sadhna for congress win
नवरात्रि में तंत्र क्रिया ज्यादा असरकारी : उज्जैन में महाकाल मंदिर के पीछे मां शिप्रा मोक्षदायिनी नदी है. यहीं पर स्थित है श्मशान. माना जाता है कि ये श्मशान आज भी जागृत है. यहां पर तंत्र साधकों द्वारा सिद्धि प्राप्त की जाती है. आजकल नवरात्रि का पर्व चल रहा है. ये भी माना जाता है कि नवरात्रि में तंत्र क्रिया की जाए तो सफलता हासिल होती है. वैसे भी उज्जैन के श्मशान में सालभर इस प्रकार की तांत्रिक क्रियाएं चलती रहती हैं. नवरात्रि के दौरान यहां बाहर से भी तांत्रिक आते हैं और देर तक साधना करते हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस सरकार बनाने के लिए श्मशान में विजय अनुष्ठान किया जा रहा है. Tantra sadhna in crematorium ujjain
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए भी तंत्र क्रिया : पिछली बार की तरह विधायकों की खरीद-फरोख्त न हो, ये भी अनुष्ठान का उद्देश्य है. यह अनुष्ठान उज्जैन जिले के कांग्रेस के सातों प्रत्याशी भी करावा रहे हैं. हालांकि इनके नाम गुप्त रखने को कहा गया है. तांत्रिक भय्यू महाराज ने बताया कि जीत के लिए बगलामुखी, भैरवी, भैरव, पुतली साधना के साथ विजय अनुष्ठान किया जाता है. कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए विजय अनुष्ठान किया जा रहा है. ये पूजन गुप्त रूप से साधक करवाया जा रहा है. नवरात्रि के पहले दिन रविवार को इंदौर की विधानसभा सीट क्रमांक एक से विधायक संजय शुक्ला की जीत के लिए भी विजय अनुष्ठान किया गया. कमलनाथ के लिए किया गया अनुष्ठान 9 दिन तक चलेगा. Tantra sadhna in crematorium ujjain