ETV Bharat / state

Surya Grahan 2022 दीपावली पर्व के अगले दिन सूर्य ग्रहण, देखने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

25 अक्टूबर को अमावस्या पर खंडग्रास सूर्य ग्रहण का योग है. इस खगोलीय घटना को भारत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी पूर्वी भारत को छोड़कर पूरे भारत में देखा जा सकता है. मप्र में शाम 4:30 से शाम 6 बजे तक इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. ऐसा माना गया है कि किसी त्यौहार के आस पास सूर्य ग्रहण हो तो वह पर्व अधिक पुण्यशाली हो जाता है. उज्जैन के जीवाजी वेधशाला में सोलर फिल्टर युक्त चश्मे से ग्रहण को दिखाने की खास व्यवस्था की गई है. (surya grahan 2022)

surya grahan 2022
सूर्य ग्रहण 2022
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 7:52 PM IST

उज्जैन। इस बार दीपावली पर्व के एक दिन बाद कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर खंडग्रास सूर्य ग्रहण का योग है ये बहुत पुण्यशाली है. 25 अक्टूबर को अमावस्या पर सूर्य ग्रहण से पहले प्रातः काल में इसका सूतक काल रहेगा. शाम 4:30 से शाम 6 बजे तक मप्र में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. इस बार दीपावली पर्व के पास ही सूर्य ग्रहण के योग बने हैं. ऐसा माना गया है कि किसी पर्व पर या आस पास अगर सूर्य ग्रहण हो गया तो वह त्यौहार अधिक पुण्यशाली हो जाता है. ग्रहण का प्रभाव खत्म होते ही सभी वैष्णव देव स्थलों को जल से शुद्ध किया जाएगा व लोग शिप्रा के राम घाट पर स्नान के लिए भी पहुंचेंगे. (solar eclipse on diwali)

25 अक्टूबर को खंडग्रास सूर्य ग्रहण

जानिए क्या कहता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण: उज्जैन में स्तिथ जीवाजी वेध शाला के डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. इस खगोलीय घटना को भारत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी पूर्वी भारत को छोड़कर पूरे भारत में देखा जा सकता है. भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत उत्तर पश्चिम से दक्षिण पश्चिम की ओर चलने पर शाम 04:20 से शाम 05:30 के मध्य होगी. मध्यप्रदेश में 04:35 से 04:50 के मध्य स्थान की स्तिथि अनुसार होगी. भोपाल में 04:42 बजे शुरुआत होगी जो 05:38 तक रहेगा, उज्जैन में 04:41 से ग्रहण प्रारंभ होगा जो 05: 38 पर सूर्य की स्तिथी मध्य की होगी इस वक्त 32 प्रतिशत सूर्य ढंका हुआ दिखाई देगा. जिसके बाद सूर्यास्त 5 बज कर 53 मिनट पर ग्रहण लगी हुई स्तिथी में ही हो जाएगा. ऐसे में करीब 1 घंटा हम ग्रहण को देख पाएंगे. (diwali surya grahan)

Surya Gochar 2022: तुला राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, जानिए किन राशियों को होगा लाभ, किन पर पड़ेगा दुष्प्रभाव

ग्रहण देखने में क्या सावधानी बरतना चाहिए जानिए: जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उज्जैन में स्थित जीवाजी वेधशाला में सोलर फिल्टर युक्त चश्मे से इस ग्रहण को दिखाने की खास व्यवस्था की गई है. इसके लिए कुछ सावधानियां है जो जरूरी है, सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखें, कुछ लोग एक्सरे फिल्म, वेल्डिंग ग्लास व चश्में पहन देखने की कोशिश करते है ऐसा बिल्कुल न करें. बिना किसी सुरक्षित फिल्टर के आप बिलकुल नहीं देखें, इसका आंखों में बुरा प्रभाव पड़ सकता है. चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आंशिक रूप में आता है जिससे पृथ्वी के स्थान विशेष से देखने पर सूर्य का आधा भाग ही नजर आता है उसे आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं (mp surya grahan) (diwali surya grahan) (ujjain observatory)

उज्जैन। इस बार दीपावली पर्व के एक दिन बाद कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर खंडग्रास सूर्य ग्रहण का योग है ये बहुत पुण्यशाली है. 25 अक्टूबर को अमावस्या पर सूर्य ग्रहण से पहले प्रातः काल में इसका सूतक काल रहेगा. शाम 4:30 से शाम 6 बजे तक मप्र में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. इस बार दीपावली पर्व के पास ही सूर्य ग्रहण के योग बने हैं. ऐसा माना गया है कि किसी पर्व पर या आस पास अगर सूर्य ग्रहण हो गया तो वह त्यौहार अधिक पुण्यशाली हो जाता है. ग्रहण का प्रभाव खत्म होते ही सभी वैष्णव देव स्थलों को जल से शुद्ध किया जाएगा व लोग शिप्रा के राम घाट पर स्नान के लिए भी पहुंचेंगे. (solar eclipse on diwali)

25 अक्टूबर को खंडग्रास सूर्य ग्रहण

जानिए क्या कहता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण: उज्जैन में स्तिथ जीवाजी वेध शाला के डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. इस खगोलीय घटना को भारत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी पूर्वी भारत को छोड़कर पूरे भारत में देखा जा सकता है. भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत उत्तर पश्चिम से दक्षिण पश्चिम की ओर चलने पर शाम 04:20 से शाम 05:30 के मध्य होगी. मध्यप्रदेश में 04:35 से 04:50 के मध्य स्थान की स्तिथि अनुसार होगी. भोपाल में 04:42 बजे शुरुआत होगी जो 05:38 तक रहेगा, उज्जैन में 04:41 से ग्रहण प्रारंभ होगा जो 05: 38 पर सूर्य की स्तिथी मध्य की होगी इस वक्त 32 प्रतिशत सूर्य ढंका हुआ दिखाई देगा. जिसके बाद सूर्यास्त 5 बज कर 53 मिनट पर ग्रहण लगी हुई स्तिथी में ही हो जाएगा. ऐसे में करीब 1 घंटा हम ग्रहण को देख पाएंगे. (diwali surya grahan)

Surya Gochar 2022: तुला राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, जानिए किन राशियों को होगा लाभ, किन पर पड़ेगा दुष्प्रभाव

ग्रहण देखने में क्या सावधानी बरतना चाहिए जानिए: जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उज्जैन में स्थित जीवाजी वेधशाला में सोलर फिल्टर युक्त चश्मे से इस ग्रहण को दिखाने की खास व्यवस्था की गई है. इसके लिए कुछ सावधानियां है जो जरूरी है, सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखें, कुछ लोग एक्सरे फिल्म, वेल्डिंग ग्लास व चश्में पहन देखने की कोशिश करते है ऐसा बिल्कुल न करें. बिना किसी सुरक्षित फिल्टर के आप बिलकुल नहीं देखें, इसका आंखों में बुरा प्रभाव पड़ सकता है. चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आंशिक रूप में आता है जिससे पृथ्वी के स्थान विशेष से देखने पर सूर्य का आधा भाग ही नजर आता है उसे आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं (mp surya grahan) (diwali surya grahan) (ujjain observatory)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.