उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में बुधवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. कई इलाकों में बारिश हुई, वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई. बारिश के साथ चली हल्की हवाओं से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
उज्जैन के घट्टीया क्षेत्र के आसपास के सभी गांव में हुई बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों की फसल खेत में कटी पड़ी हुई हैं.
किसानों की लहसुन की फसल तो अभी खेत में खड़ी हुई है. बाकी गेहूं, चने काटकर खेत में ही पड़े हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है. एक तो कोरोना को लेकर उज्जैन जिले में भी लॉकडाउन किया गया है, वहीं किसानों को बदलते मौसम की चिंता सताने लगी है.