उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की गलती के कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं. पहले देरी से परीक्षा के परिणाम देर से घोषित हुए. उसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीबीए प्रथम वर्ष के परिणाम में जिन विद्यार्थियों ने अपनी उत्तीर्ण की अंकसूची निकली थी, उसका परिणाम अचानक अनुतीर्ण में बदल गया, जिससे छात्रों में आक्रोस है.
उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय की व्यवस्थाएं दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, जिसके कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं. सोमवार को विक्रम विश्वविद्यालय ने बीबीए प्रथम वर्ष का परिणाम विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया था. परिणाम आते ही स्थानीय कालेज के विद्यार्थियों ने भी प्रणाम देख अंकसूची की प्रिंट निकल वाली थी. वहीं कुछ देर बाद ही ऐसे विद्यार्थियों जिन्होंने उत्तीर्ण होने की अंकसूची की प्रिंट निकाली है उनका प्रणाम अनुतीर्ण में बदला गया.
अलग-अलग परिणाम वेबसाइट पर घोषित होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं कुलसचिव डॉ डीके बग्गा का कहना है कि इस तरह की शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है. वैसे वेबसाइट पर पहले ऐसा प्रेरणा अपलोड किया गया था, जिसमें कुछ विद्यार्थियों के अंक नहीं होने से इस तरह की स्थिति बन गई थी. इसके बाद में सुधार कर फिर से वेबसाइट पर अपलोड किया है. हालांकि अब इस मामले में छात्र संगठन के माध्यम से विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा मंत्री तक शिकायत पहुंचाई है.