ETV Bharat / state

छात्रा को फीस के लिए प्रताड़ित, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - महिदपुर

बिते दिनों 10वीं की छात्रा को प्रताड़ित करने के मामले में महिदपुर रोड स्थित गुरुकुल मानस एकेडमी में जांच दल पहुंचा. छात्रा की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच दल बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Gurukul Manas Academy
गुरुकुल मानस एकेडमी
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:45 AM IST

उज्जैन। महिदपुर रोड़ स्थित गुरुकुल मानस एकेडमी में 10वीं की छात्रा को फीस के लिए प्रताडित करने के मामले में जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एक जांच दल पहुंचा है. जांच दल ने स्कूल से संपूर्ण रिकार्ड जब्त कर लिए है. साथ ही विद्यालय प्रबंधन से मामले को लेकर पुछताछ भी की है. अब दल मामले की निष्पक्ष जांच कर रहा है.

छात्रा को फीस के लिए प्रताड़ित, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

व्यापारी शिक्षकः फीस नहीं देने पर संचालक ने छात्रा को धूप में रखा खड़ा

  • अभिभावकों ने छेडा था आंदोलन

दरअसल बिते दिनों महिदपुर रोड़ स्थित गुरुकुल मानस एकेडमी में 10वीं की एक छात्रा निधि परमार को फीस के लिए स्कुल के संचालक राकेश पंड्या ने प्रताडित किया था. राकेश पंड्या ने छात्रा निधि को 2 घंटे तक धुप में खडा रखा और प्री बोर्ड की परीक्षा में बैठने नहीं दिया. इस पुरे मामले को लेकर महिदपुर रोड क्षेत्र में अभिभावकों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर जमकर आंदोलन किया था. पहले स्कुल का पुतला जलाया फिर महिदपुर रोड नगर को बंद कर दिया. अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग भी की. ऐसे में जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले में जांच के आदेश दे दिए. 4 प्राचार्यों का जांच दल बनाया गया, जो एकेडमी में पहुंचा. दल ने स्कुल से संपूर्ण रिकार्ड जब्त किए है. इसके साथ ही स्कुल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली गई. जांच दल के सदस्यों ने बताया कि हम निष्पक्ष रूप से जांच करेंगे और कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन। महिदपुर रोड़ स्थित गुरुकुल मानस एकेडमी में 10वीं की छात्रा को फीस के लिए प्रताडित करने के मामले में जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एक जांच दल पहुंचा है. जांच दल ने स्कूल से संपूर्ण रिकार्ड जब्त कर लिए है. साथ ही विद्यालय प्रबंधन से मामले को लेकर पुछताछ भी की है. अब दल मामले की निष्पक्ष जांच कर रहा है.

छात्रा को फीस के लिए प्रताड़ित, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

व्यापारी शिक्षकः फीस नहीं देने पर संचालक ने छात्रा को धूप में रखा खड़ा

  • अभिभावकों ने छेडा था आंदोलन

दरअसल बिते दिनों महिदपुर रोड़ स्थित गुरुकुल मानस एकेडमी में 10वीं की एक छात्रा निधि परमार को फीस के लिए स्कुल के संचालक राकेश पंड्या ने प्रताडित किया था. राकेश पंड्या ने छात्रा निधि को 2 घंटे तक धुप में खडा रखा और प्री बोर्ड की परीक्षा में बैठने नहीं दिया. इस पुरे मामले को लेकर महिदपुर रोड क्षेत्र में अभिभावकों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर जमकर आंदोलन किया था. पहले स्कुल का पुतला जलाया फिर महिदपुर रोड नगर को बंद कर दिया. अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग भी की. ऐसे में जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले में जांच के आदेश दे दिए. 4 प्राचार्यों का जांच दल बनाया गया, जो एकेडमी में पहुंचा. दल ने स्कुल से संपूर्ण रिकार्ड जब्त किए है. इसके साथ ही स्कुल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली गई. जांच दल के सदस्यों ने बताया कि हम निष्पक्ष रूप से जांच करेंगे और कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.