उज्जैन। शहर महानंदा नगर में रहने वाले अमोल नामक मेडिकल छात्र और उसकी माता को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ विभाग की टीम ने माधव नगर अस्पताल के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया था. उनके खून के नमूने पुणे स्थित लेब में टेस्ट के लिए भेजे थे, जहां से आज उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई है. रिपोर्ट में किसी भी प्रकार से वायरस से पीड़ित होने की जानकारी सामने नहीं आई है, जिसके बाद मां और बेटे को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.
छात्र चीन के हुआन शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है वो 14 जनवरी को ही उज्जैन के महानंदा स्थित अपने घर लौटा था, जहां उसने दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पर अपनी जांच नहीं कराई थी. कुछ दिन बाद अमोल को सर्दी खासी जैसी शिकायत हुई और बढ़ती गई, जिसके बाद दुनिया भर में कोराना वायरस को लेकर मचा हड़कंप के बाद परिजनों ने अमोल और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां कोरोना वायरस की संदिग्धता के चलते उसके और उसकी मां के ब्लड के सैंपल लेकर उन्हें पुणे स्थित लैब में जांच हेतू भेजा था. आज उसकी रिपोर्ट में किसी भी प्रकार के वायरस से पीड़ित नहीं होने की बात सामने आई है. दोनों मां बेटे पूरी तरह से स्वस्थ है और आज उन्हें माधव नगर अस्पताल से आज घर जाने हेतु छुट्टी दे दी गई.
जानकारी देते हुए सीएमएचओ ने कहा की अभीतक ऐसा कोई मरीज सामने नहीं आया है. छात्र चीन के हुआन शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा था और वायरस फैलने के बाद उज्जैन आया था. इसलिए उसकी जांच संदिग्ध मानकर की गई थी, लेकिन दोनों किसी वायरस से पीड़ित नहीं है.