उज्जैन। नागदा पुराने बस स्टैंड स्थित गोल्डन लॉज में युवती की हत्या के मामले का सीएसपी मनोज रत्नाकर ने खुलासा करते हुए कहा कि सौतेले पिता मान सिंह ने मृतका सोनल के दुर्व्यवहार से परेशान होकर ईंट से उसकी हत्या कर दी थी.
गौरतलब है कि, हत्या के इस मामले में प्रारम्भ से ही परिवारवालों के होने की बात सामने आ रही थी. शक के घेरे मे मृत युवती का पति और सौतेले पिता दोनों थे. चूंकि दोनों ही पहले से पुलिस हिरासत में थे और लगातार पूछ्ताछ चल रही थी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को खोज लिया है.
गाेल्डन लाॅज में माता-पिता के साथ किराए पर रहने वाली 19 वर्षीय साेनाली का शव रविवार दाेपहर खून से लथपथ मिला. थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने माैके पर पहुंच कर जांच शुरू की.