ETV Bharat / state

अब अथर्व की मदद के लिए सामने आए सोनू सूद, लोगों से भी की अपील, SMA-2 बीमारी से ग्रसित है मासूम - मध्यप्रदेश में स्पाइन मस्कुलर एट्रोफी रोग

मध्यप्रदेश के उज्जैन में दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एसएमए - 2 से ग्रसित 2 साल के होने जा रहे मालूम अथर्व के इलाज के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद सामने आए हैं. (Sonu Sood help child suffering from rare disease). उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंचे सोनू सूद को इस बच्चे की जानकारी बच्चे के माता पिता ने दी. उन्होंने अपने 2 साल के बच्चे अथर्व को बचाने के लिए सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है(rare disease spine muscular atrophy). बच्चे के इलाज में लगने वाले एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

sonu sood help child suffering from rare disease
दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे की सूद ने की मदद
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:14 PM IST

मध्यप्रदेश में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चा

उज्जैन। कोरोना काल में देशवासियों के लिए मसीहा बनकर उभरे फिल्म अभिनेता सोनू सूद शुक्रवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्नी सोनाली के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि, बाबा महाकाल के दर्शन कर विश्व कल्याण की कामना की है (Sonu Sood help child suffering from rare disease). भगवान से ऐसी शक्ति मांगी है, जिसके जरिए वो हर जरूरतमंद की मदद कर सकें. इस दौरान उनके पास एक परिवार दुर्लभ बीमारी से पीड़ित अपने बच्चे की जान बचाने की गुहार लेकर पहुंचा.

स्पाइन मस्कुलर बीमारी से ग्रसित बच्चे से सोनू की मुलाकात: सोनू सूद ने उज्जैन में दुर्भल स्पाइन मस्कुलर बीमारी से पीड़ित बच्चे अथर्व से मुलाकात की. मां ने सोनू सूद के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा, आप से ही उम्मीद है, बचा लो मेरे बच्चे को. अथर्व बचपन से स्पाइन मस्कुलर एट्रॉफी sma-2 बीमारी से ग्रस्त है. सोनू सूद ने न सिर्फ पीड़ित बच्चे के माता पिता के साथ बच्चे का दुख बांटा, उन्हें आश्वासन दिया कि अथर्व के इलाज में वो हर संभव मदद भी करेंगे(rare disease spine muscular atrophy). यही नहीं, सोनू सूद ने लोगों से भी अपील की है कि, वो बच्चे के इलाज के लिए जितना संभव हो दान करें. बच्चे के इलाज में लगने वाले एक इंजेक्शन की ही कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

बच्चे के पिता पहले ही सरकार से लगा चुकें है गुहार: पत्रकारों से बात करते हुए सोनू सूद ने बताया कि, मैं मुंबई पहुंचने से पहले ही मेरी टीम को इस कार्य के लिए लगाता हूं. आप चिंता ना करें शायद बाबा महाकाल ने इसीलिए मुझे यहां बुलाया है. अथर्व के पिता ने कहा मेरे बच्चे को दुर्भाग्यपूर्ण स्पाइन मस्कुलर एट्रोफी (SMA-2) नामक बीमारी हो गई है और उसे 16 करोड़ का इंजेक्शन लगना है. बच्चे के पिता ने उन्हें बताया कि वे मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोनों से मदद के लिए गुहार लगा चुके हैं (spine muscular atrophy disease in MP), लेकिन दोनों का 2 माह बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला है. दरअसल ये परिवार शहर के कानीपुरा स्थित तिरुपति धाम का रहने वाला है.

क्या है स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी: स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA-2) से पीड़ित बच्चों के शरीर में प्रोटीन बनाने वाला जीन नहीं होता. इससे मांसपेशियां और तंत्रिकाएं (Nerves) खत्म होने लगती हैं. दिमाग की मांसपेशियों की एक्टिविटी भी कम होने लगती है. ब्रेन से सभी मांसपेशियां संचालित होती हैं, इसलिए सांस लेने और खाना चबाने तक में दिक्कत होने लगती है. SMA कई तरह की होती है,

1. सबसे गंभीर बीमारी होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में अभी तक 5 लोगों और दुनिया में करीब 600 लोगों को SMA बीमारी के इलाज के लिए जोलगेन्स्मा का इंजेक्शन लगा है, जिन्हें लगा है उन्हें भी 60 प्रतिशत ही फायदा मिला है.

2. पीड़ित बच्चे आमतौर पर सहारे के बिना बैठना सीख लेते हैं, पर वे बिना सहायता के खड़े होना या चलना नहीं सीख पाते. बच्चे का जीवित रहना मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि उसे सांस लेने और निगलने में किस स्तर की कठिनाई होती है.

3. इस बीमारी का एक अपेक्षाकृत हल्का रूप है.

SMA-2 बीमारी के इलाज के लिए जरूरी अमेरिकी कंपनी के इंजेक्शन की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है. नोवार्टिस (Novartis) नामक कंपनी इसे बनाती है. इसकी खासियत ये है कि यह उन जीन को निष्क्रिय कर देता है, जो मांसपेशियों को कमजोर कर उन्हें हिलने-डुलने और सांस लेने में समस्या पैदा करते हैं.

फिल्म अभिनेता सोनू सूद पत्नी संग पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, बोले- कोरोना को लेकर सभी सतर्क रहें

बच्चे के परिवार से ऐसे करें संपर्क: दोस्तों आप अथर्व की मदद करना चाहते हैं तो बच्चे के पिता पवन पंवार के 9713039638 पर संपर्क कर सकते हैं, साथ ही बैंक RBL के खाते नंबर की अथर्व पंवार के नाम बनाया गया है, 22233300 29145120 में डोनेशन दे सकते हैं. IFSC कोड RATN0VAAPIS है, वहीं UPI assist.atharv26@icic पर जमा कर सकते हैं. यह जानकारी बच्चे के पिता पवन पंवार द्वारा दी गई है. बच्चे के पिता एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और 20 हजार माह पर एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं.जो अपने बेटे का इलाज कराने में अक्षम हैं.

मध्यप्रदेश में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चा

उज्जैन। कोरोना काल में देशवासियों के लिए मसीहा बनकर उभरे फिल्म अभिनेता सोनू सूद शुक्रवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्नी सोनाली के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि, बाबा महाकाल के दर्शन कर विश्व कल्याण की कामना की है (Sonu Sood help child suffering from rare disease). भगवान से ऐसी शक्ति मांगी है, जिसके जरिए वो हर जरूरतमंद की मदद कर सकें. इस दौरान उनके पास एक परिवार दुर्लभ बीमारी से पीड़ित अपने बच्चे की जान बचाने की गुहार लेकर पहुंचा.

स्पाइन मस्कुलर बीमारी से ग्रसित बच्चे से सोनू की मुलाकात: सोनू सूद ने उज्जैन में दुर्भल स्पाइन मस्कुलर बीमारी से पीड़ित बच्चे अथर्व से मुलाकात की. मां ने सोनू सूद के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा, आप से ही उम्मीद है, बचा लो मेरे बच्चे को. अथर्व बचपन से स्पाइन मस्कुलर एट्रॉफी sma-2 बीमारी से ग्रस्त है. सोनू सूद ने न सिर्फ पीड़ित बच्चे के माता पिता के साथ बच्चे का दुख बांटा, उन्हें आश्वासन दिया कि अथर्व के इलाज में वो हर संभव मदद भी करेंगे(rare disease spine muscular atrophy). यही नहीं, सोनू सूद ने लोगों से भी अपील की है कि, वो बच्चे के इलाज के लिए जितना संभव हो दान करें. बच्चे के इलाज में लगने वाले एक इंजेक्शन की ही कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

बच्चे के पिता पहले ही सरकार से लगा चुकें है गुहार: पत्रकारों से बात करते हुए सोनू सूद ने बताया कि, मैं मुंबई पहुंचने से पहले ही मेरी टीम को इस कार्य के लिए लगाता हूं. आप चिंता ना करें शायद बाबा महाकाल ने इसीलिए मुझे यहां बुलाया है. अथर्व के पिता ने कहा मेरे बच्चे को दुर्भाग्यपूर्ण स्पाइन मस्कुलर एट्रोफी (SMA-2) नामक बीमारी हो गई है और उसे 16 करोड़ का इंजेक्शन लगना है. बच्चे के पिता ने उन्हें बताया कि वे मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोनों से मदद के लिए गुहार लगा चुके हैं (spine muscular atrophy disease in MP), लेकिन दोनों का 2 माह बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला है. दरअसल ये परिवार शहर के कानीपुरा स्थित तिरुपति धाम का रहने वाला है.

क्या है स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी: स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA-2) से पीड़ित बच्चों के शरीर में प्रोटीन बनाने वाला जीन नहीं होता. इससे मांसपेशियां और तंत्रिकाएं (Nerves) खत्म होने लगती हैं. दिमाग की मांसपेशियों की एक्टिविटी भी कम होने लगती है. ब्रेन से सभी मांसपेशियां संचालित होती हैं, इसलिए सांस लेने और खाना चबाने तक में दिक्कत होने लगती है. SMA कई तरह की होती है,

1. सबसे गंभीर बीमारी होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में अभी तक 5 लोगों और दुनिया में करीब 600 लोगों को SMA बीमारी के इलाज के लिए जोलगेन्स्मा का इंजेक्शन लगा है, जिन्हें लगा है उन्हें भी 60 प्रतिशत ही फायदा मिला है.

2. पीड़ित बच्चे आमतौर पर सहारे के बिना बैठना सीख लेते हैं, पर वे बिना सहायता के खड़े होना या चलना नहीं सीख पाते. बच्चे का जीवित रहना मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि उसे सांस लेने और निगलने में किस स्तर की कठिनाई होती है.

3. इस बीमारी का एक अपेक्षाकृत हल्का रूप है.

SMA-2 बीमारी के इलाज के लिए जरूरी अमेरिकी कंपनी के इंजेक्शन की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है. नोवार्टिस (Novartis) नामक कंपनी इसे बनाती है. इसकी खासियत ये है कि यह उन जीन को निष्क्रिय कर देता है, जो मांसपेशियों को कमजोर कर उन्हें हिलने-डुलने और सांस लेने में समस्या पैदा करते हैं.

फिल्म अभिनेता सोनू सूद पत्नी संग पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, बोले- कोरोना को लेकर सभी सतर्क रहें

बच्चे के परिवार से ऐसे करें संपर्क: दोस्तों आप अथर्व की मदद करना चाहते हैं तो बच्चे के पिता पवन पंवार के 9713039638 पर संपर्क कर सकते हैं, साथ ही बैंक RBL के खाते नंबर की अथर्व पंवार के नाम बनाया गया है, 22233300 29145120 में डोनेशन दे सकते हैं. IFSC कोड RATN0VAAPIS है, वहीं UPI assist.atharv26@icic पर जमा कर सकते हैं. यह जानकारी बच्चे के पिता पवन पंवार द्वारा दी गई है. बच्चे के पिता एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और 20 हजार माह पर एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं.जो अपने बेटे का इलाज कराने में अक्षम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.