ETV Bharat / state

बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, गुनाह छुपाने के लिए करने वाला था अंतिम संस्कार - आरोपी बेटा गिरफ्तार

उज्जैन नानाखेड़ा पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का मामला सुलझा लिया है. मृतक का अंतिम संस्कार होने से पहले ही पुलिस ने हत्यारे को धर दबोचा है. मा्मले में पारिवारिक विवाद के दौरान बेटे ने ही पिता की हत्या की थी. पढ़िए पूरी खबर...

accuse with police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:39 PM IST

उज्जैन। नानाखेड़ा पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक शराब पीने का आदी था और आए दिन परिवार के साथ विवाद करता था. इसी बात से गुस्सा होकर बेटे ने पिता के साथ मारपीट की, जिससे आंतरिक अंगों में अधिक चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के परिवार के लोग इस घटना को छुपाने का प्रयास करते हुए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

7 जून की रात लगभग 11:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ऊंचा मताना काकड़ा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है. परिवार के लोग उसकी अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे हैं. सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक विक्रम परमार के शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ कि मृतक के साथ गंभीर मारपीट हुई है. जिसके कारण उसका लीवर फट गया है और पसलियां भी टूटी हुई हैं.

नानाखेड़ा पुलिस ने जब मृतक के परिवार से पूछताछ की तो सच सामने आया कि मृतक शराब पीने का आदी था और उसने अपनी 2 बीघा जमीन बेचकर पूरा पैसा शराब में उड़ा दिया था. 7 जून को जब मृतक शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, उसी दौरान उसका बेटा आया और अपने पिता के साथ मारपीट कर ने लगा. वहीं गंभीर चोट के कारण जब पिता ने दम तोड़ दिया तो परिवार के लोगों ने घटना को छुपाते हुए मृतक विक्रम परमार की अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे. तभी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए शव को बरामद किया. इसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ फिलहाल आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उज्जैन। नानाखेड़ा पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक शराब पीने का आदी था और आए दिन परिवार के साथ विवाद करता था. इसी बात से गुस्सा होकर बेटे ने पिता के साथ मारपीट की, जिससे आंतरिक अंगों में अधिक चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के परिवार के लोग इस घटना को छुपाने का प्रयास करते हुए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

7 जून की रात लगभग 11:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ऊंचा मताना काकड़ा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है. परिवार के लोग उसकी अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे हैं. सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक विक्रम परमार के शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ कि मृतक के साथ गंभीर मारपीट हुई है. जिसके कारण उसका लीवर फट गया है और पसलियां भी टूटी हुई हैं.

नानाखेड़ा पुलिस ने जब मृतक के परिवार से पूछताछ की तो सच सामने आया कि मृतक शराब पीने का आदी था और उसने अपनी 2 बीघा जमीन बेचकर पूरा पैसा शराब में उड़ा दिया था. 7 जून को जब मृतक शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, उसी दौरान उसका बेटा आया और अपने पिता के साथ मारपीट कर ने लगा. वहीं गंभीर चोट के कारण जब पिता ने दम तोड़ दिया तो परिवार के लोगों ने घटना को छुपाते हुए मृतक विक्रम परमार की अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे. तभी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए शव को बरामद किया. इसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ फिलहाल आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.