ETV Bharat / state

उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, घाट किनारे सभी मंदिर डूबे - उज्जैन न्यूज

शहर में शिप्रा नदी स्थित रामघाट और आसपास के इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बारिश के दौरान यहां कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं. हालांकि, बारिश बंद होने के बाद जल स्तर में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में यहां 1.2 इंच बारिश दर्ज की गई है.

Shipra river water level
शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 1:59 PM IST

उज्जैन। प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश कहीं राहत, तो कहीं आफत बनकर बरस रही है. शहर में शिप्रा नदी स्थित रामघाट पर आसपास के इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. यहां कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं. शहर में बीते 24 घंटे में 1.2 इंच बारिश दर्ज की गई है. यहां लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा
दरअसल, उज्जैन, इंदौर और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. तेज बारिश के कारण उज्जैन की शिप्रा नदी का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि यहां रामघाट और आसपास के घाटों के मंदिर जलमग्न हो गए हैं. इतना ही नहीं शिप्रा नदी में बढ़े जलस्तर के बाद छोटा पुल भी डूब गया था, लेकिन सुबह होते-होते इलाकों में बारिश थमी तो जलस्तर घटने लगा.

शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा

प्रशासन अलर्ट
बता दें कि जिला प्रशासन ने 1 महीने पहले ही होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को यहां तैनात किया है. ऐसे में अगर शिप्रा नदी के आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनती है, तो यहां के लोगों को तत्काल वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा. हालांकि, पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के बाद यहां किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. फिलहाल, यहां बारिश थम गई है.

राजगढ़ में जोरदार बारिश से नाले उफान पर, पुल पार कर रही गाय बही


अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला तीन-चार दिन तक जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कभी सामान्य तो कभी तेज बारिश होगी. दरअसल, एक रिपोर्ट ये भी है कि 27 जुलाई को भी एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि पूरे जुलाई अंत तक प्रदेश में लगातार रिमझिम बारिश होती रह सकती है.

उज्जैन। प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश कहीं राहत, तो कहीं आफत बनकर बरस रही है. शहर में शिप्रा नदी स्थित रामघाट पर आसपास के इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. यहां कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं. शहर में बीते 24 घंटे में 1.2 इंच बारिश दर्ज की गई है. यहां लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा
दरअसल, उज्जैन, इंदौर और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. तेज बारिश के कारण उज्जैन की शिप्रा नदी का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि यहां रामघाट और आसपास के घाटों के मंदिर जलमग्न हो गए हैं. इतना ही नहीं शिप्रा नदी में बढ़े जलस्तर के बाद छोटा पुल भी डूब गया था, लेकिन सुबह होते-होते इलाकों में बारिश थमी तो जलस्तर घटने लगा.

शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा

प्रशासन अलर्ट
बता दें कि जिला प्रशासन ने 1 महीने पहले ही होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को यहां तैनात किया है. ऐसे में अगर शिप्रा नदी के आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनती है, तो यहां के लोगों को तत्काल वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा. हालांकि, पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के बाद यहां किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. फिलहाल, यहां बारिश थम गई है.

राजगढ़ में जोरदार बारिश से नाले उफान पर, पुल पार कर रही गाय बही


अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला तीन-चार दिन तक जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कभी सामान्य तो कभी तेज बारिश होगी. दरअसल, एक रिपोर्ट ये भी है कि 27 जुलाई को भी एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि पूरे जुलाई अंत तक प्रदेश में लगातार रिमझिम बारिश होती रह सकती है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.