उज्जैन/खरगोन लगातार बीती रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है. शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं शिप्रा नदी के राम घाट पर स्थित सभी मंदिर जलमग्न हो गए हैं. नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण राम घाट स्थित कई मंदिर बाढ़ में डूबे हुए नजर आए बाढ़ के कारण कई श्रद्धालु राम घाट तक नहीं जा पाए और उन्हें पूजन पाठ बाहर से ही बैठकर करना पड़ा है. वहीं खरगोन जिले में झमाझम बारिश हो रही है.
मानसून की विदाई होते-होते प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है, जिसमें उज्जैन भी अछूता नहीं रहा और रोजाना ही शाम को तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, लेकिन बीती रात हुई तेज बारिश के बाद उज्जैन शहर के कई निचले इलाके और सड़कों पर जलभराव देखने को मिला, जिसके कारण आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में मानसून अभी और भी सक्रिय रह सकता है और प्रदेश के कई समय बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
खरगोन में जनजीवन हलाकान
खरगोन जिले में सुबह आठ बजे से भारी बारिश का दौर जारी है. जिले के भीकनगांवस,बड़वाह, कसरावदस भगवानपुरास सेगांवा विकास खंडों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस इलाके में सावन भादौ सूखा गया, लेकिन कार्तिक लगते ही सावन जैसी झमाझम बारिश की झड़ी लग गई है, जिससे किसानों की खड़ी फसल चौपट हो रही है.