ETV Bharat / state

शनि जयंती और अमावस्या का अदभुत संयोग, शनि महाराज का किया विशेष श्रंगार - Shani temple closed in Ujjain

शुक्रवार को शनि जयंती के अवसर पर शनि मंदिर में शनि महाराज का विशेष श्रंगार किया गया. साथ ही अभिषेक भी किया गया. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने भगवान से कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की.

Wonderful combination of Shani Jayanti and Amavasya in ujjain
शनि जयंती और अमावस्या का अदभुत संयोग
author img

By

Published : May 22, 2020, 11:58 PM IST

उज्जैन। शुक्रवार को शनि जयंती और अमावस्या के शुभ अवसर पर शहर के प्राचीन शनि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. हालांकि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण इस साल मंदिर में भक्तों का आना-जाना प्रतिंबंधित है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के चलते भक्त मदिंर में नहीं आ सकते, सभी भक्तजन घर पर रहकर भी शनि महाराज की पूजा अर्चना करें.

दरअसल पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. एक ओर लॉकडाउन के चलते पूरा देश घरों में कैद है, वहीं दूसरी ओर भगवान के मंदिरों में भी भक्तों का आना जाना प्रतिबंधित है. ऐसे में शुक्रवार को शनि जयंती और अमावस्या तिथि का अद्भुत संयोग था.

जिसके चलते उज्जैन के अति प्राचीन शनि मंदिर में विशेष पूजन पाठ किया गया. यह शनि मंदिर शिप्रा नदी के त्रिवेणी संगम पर स्थित है. शास्त्रों के मुताबिक यह अति प्राचीन मंदिर है. शनि के साढ़े तीन पीठों में से उज्जैन के इस शनि मंदिर को एक पीठ माना गया है. शनि जयंती पर यहां विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया गया है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि शनि जयंति के अवसर पर भगवान से कोरोना महामारी से जल्द निजात दिलाने की कामना की है.

उज्जैन। शुक्रवार को शनि जयंती और अमावस्या के शुभ अवसर पर शहर के प्राचीन शनि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. हालांकि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण इस साल मंदिर में भक्तों का आना-जाना प्रतिंबंधित है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के चलते भक्त मदिंर में नहीं आ सकते, सभी भक्तजन घर पर रहकर भी शनि महाराज की पूजा अर्चना करें.

दरअसल पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. एक ओर लॉकडाउन के चलते पूरा देश घरों में कैद है, वहीं दूसरी ओर भगवान के मंदिरों में भी भक्तों का आना जाना प्रतिबंधित है. ऐसे में शुक्रवार को शनि जयंती और अमावस्या तिथि का अद्भुत संयोग था.

जिसके चलते उज्जैन के अति प्राचीन शनि मंदिर में विशेष पूजन पाठ किया गया. यह शनि मंदिर शिप्रा नदी के त्रिवेणी संगम पर स्थित है. शास्त्रों के मुताबिक यह अति प्राचीन मंदिर है. शनि के साढ़े तीन पीठों में से उज्जैन के इस शनि मंदिर को एक पीठ माना गया है. शनि जयंती पर यहां विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया गया है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि शनि जयंति के अवसर पर भगवान से कोरोना महामारी से जल्द निजात दिलाने की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.