उज्जैन। शुक्रवार को शनि जयंती और अमावस्या के शुभ अवसर पर शहर के प्राचीन शनि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. हालांकि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण इस साल मंदिर में भक्तों का आना-जाना प्रतिंबंधित है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के चलते भक्त मदिंर में नहीं आ सकते, सभी भक्तजन घर पर रहकर भी शनि महाराज की पूजा अर्चना करें.
दरअसल पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. एक ओर लॉकडाउन के चलते पूरा देश घरों में कैद है, वहीं दूसरी ओर भगवान के मंदिरों में भी भक्तों का आना जाना प्रतिबंधित है. ऐसे में शुक्रवार को शनि जयंती और अमावस्या तिथि का अद्भुत संयोग था.
जिसके चलते उज्जैन के अति प्राचीन शनि मंदिर में विशेष पूजन पाठ किया गया. यह शनि मंदिर शिप्रा नदी के त्रिवेणी संगम पर स्थित है. शास्त्रों के मुताबिक यह अति प्राचीन मंदिर है. शनि के साढ़े तीन पीठों में से उज्जैन के इस शनि मंदिर को एक पीठ माना गया है. शनि जयंती पर यहां विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया गया है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि शनि जयंति के अवसर पर भगवान से कोरोना महामारी से जल्द निजात दिलाने की कामना की है.