उज्जैन। उज्जैन में किल कोरोना अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. जिले के महिदपुर में एसडीएम ने स्वास्थ विभाग के साथ बैठक कर सर्वे को समय सीमा से पहले करने के निर्देश दिए. किल कोरोना सर्वे अभियान का द्वितीय चरण 23 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलेगा.
जिसको लेकर एसडीएम ने तहसीलदार, बीएमओ, सीईओ, सीएमओ, समस्त मेडिकल ऑफिसर, समस्त डॉक्टर, बीईओ, बीआरसी, दोनों सीडीपीओ और बीसीएम के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि सर्वे अभियान समय सीमा में पूरा किया जाए. पूर्व गठित दल पूर्व आवंटित क्षेत्रों में सर्वे कार्य करेगा, इसमें किसी तरहकी लापरवाही या अनुपस्थिति मान्य नहीं होगी.