उज्जैन। शहर के साइंस कॉलेज के पास स्थित सांची पार्लर का संचालन करने वाले एक युवक ने गंदगी से तंग आकर वार्निंग अलार्म बनाया है, जो स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है. इस वार्निंग अलार्म के जरिए दुकान के आस- पास साफ सफाई रखने में मदद मिली रही है. विशाल जादौन द्वारा बनाए गए वार्निंग अलार्म को अप्रूवल के लिए स्वच्छता मिशन के अधिकारियों ने नगरीय विकास मंत्रालय, दिल्ली भेजा है. इससे पहले भी विशाल ने एक ऐसा डिवाइस बनाया था, जिसकी मदद से पुलिस ने तीन चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
वार्निंग अलार्म से साफ सफाई रखने में मिल रही मदद
वार्निंग अलार्म बनाने वाले विशाल जादौन ने बताया कि, उनके सांची पार्लर के दुकान के पीछे लगातार अनैतिक काम करने वाले गंदगी फैला रहे थे. कई लोग दुकान के पीछे खाली पड़ी जमीन पर टॉयलेट भी करते थे. जिससे वे काफी परेशान हो गए थे. ऐसे में उन्होंने वार्निंग अलार्म सिस्टम बनाया है. जिसमें दुकान के पीछे आते ही सेंसर उस एरिया को डिटेक्ट कर लेता है और बजना शुरू हो जाता है. जिससे वहां खड़े लोग समझ जाते हैं कि, यहां कुछ अलार्म लगा है और फिर वहां से भाग जाते हैं.
अलार्म में वॉइस कमांड भी डाली जा सकती है
विशाल का कहना है कि, अलार्म की जगह इसमें किसी भी तरह की वॉइस कमांड भी डाली जा सकती है. जैसे कि स्वच्छता मिशन का कोई भी संदेश या फिर गंदगी फैलाने वाले लोगों के लिए कोई भी चेतावनी भी हो सकती है. वार्निंग अलार्म लगाने के बाद अब विशाल के सांची पार्लर के पीछे साफ- सफाई रहने लगी है. कुछ दिन पहले स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम विशाल जादौन की गुमटी पर पहुंची थी. उस समय गुमटी बंद थी, लेकिन जब सर्वेक्षण वालों ने गुमटी के पीछे जाकर देखा, तो वहां पर सायरन बजना शुरू हो गया था. जिसके बाद विशाल को फोन लगाकर पूरी जानकारी ली गई. जब विशाल ने अपने इनोवेशन के बारे में बताया, तो स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने विशाल की इस इनोवेशन डिवाइस को नगरीय विकास मंत्रालय दिल्ली पहुंचाने की बात कही और सारे पेपर और पूरा मॉडल लेकर दिल्ली भेजा गया.
वार्निंग अलार्म को दिल्ली भेजा गया
फिलहाल विशाल के पास अब तक अप्रूवल नहीं आया है, अगर विशाल की मदद सरकार या अन्य कोई कंपनी करती है. तो विशाल ना सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सस्ता मॉडल बनाने को तैयार हैं, बल्कि इस पूरे मोशन डिटेकटर में मात्र डेढ़ सौ रुपए का खर्चा आया है. जिसमें 5 वोल्ट की सर्किट प्लेट, 12 वोल्ट की सप्लाई प्लेट को लगाया गया है. इससे पहले भी विशाल ने एक इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाया था, जिससे अब तक तीन चोरों को पकड़ा जा चुका है. विशाल ने बताया कि, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट दुकाने में लगाने के बाद जब चोर चोरी करने आया तो विशाल के मोबाइल पर एक मैसेज आया था. जिसके बाद विशाल ने थाने पर चोरों के दुकान में घुसने की शिकायत की और चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया था.