उज्जैन। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, शहर के पाकीजा मॉल में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और कई सामान चुरा ले गए. हालांकि चोरी की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. मॉल से कितना समान चोरी हुआ है इसका हिसाब अभी तक नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
चोर पाकीजा मॉल के बगल वाली बिल्डिंग से कूदकर मॉल की छत पर आए और जाली को तोड़कर मॉल के अंदर घुसे थे. चोरों ने पहले तो मॉल में नूडल्स खाया और उसके बाद कपड़े जूते बिखेर दिए. चोरों ने पूरी घटना को मोबाइल की रोशनी में अंजाम दिया और एक CCTV कैमरे को भी फोड़ दिया.
मामले में एडिशनल एसपी प्रमोद व्यास ने बताया की घटना दो लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है और उन्होंने मॉल में काफी समय बिताया है. फुटेज की जांच करवाई जा रही है. चोरों के पकड़ में आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.