उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में भस्मारती (bhasmarti) के दौरान पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) को राखी (Rakhi) अर्पित की. इस मौके पर महाकाल को 21 हजार लड्डुओं का भोग भी लगाया गया. सबसे पहले बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद बाबा महाकाल को भस्मी रमाई गई और राखी अर्पित की गई. इसके बाद ही भस्म आरती प्रारंभ हुई.
आज सुबह 4 बजे भस्म आरती के दौरान महाकाल को राखी अर्पित की गई. महाकाल को चांदी से जड़ित राखी बांधी गई, जिसके बाद महाकाल को 21 हजार लड्डूओं का भोग लगाया गया. रक्षाबधंन के पर्व पर भस्म आरती के समय एक आकर्षक राखी बाबा महाकाल को हर साल अर्पित की जाती है.
महाकाल के लड्डू हैं विश्व प्रसिद्ध
हाल ही में महाकाल मंदिर (mahakal mandir) के लड्डू प्रसादी के प्लांट के सर्वे के बाद FSSAI ने 5 स्टार रेटिंग दी है. अब लड्डू प्रसादी अन्य स्थानों पर भी मिलने लगेगी. स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर और मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि, लड्डू प्रसादी के आउटलेट अन्य जगह भी खोले जाने का विचार है, जोकि इंदौर एयरपोर्ट और उज्जैन रेलवे स्टेशन सहित शहर के पर्यटक से गुलजार रहने वाले क्षेत्रो में खोले जाएंगे. महाकाल मंदिर के लड्डू की मांग इतनी अधिक रहती है कि 50 क्विंटल रोजाना बनने के बाद भी लड्डू प्रसादी कम पड़ जारी है.
अभी तक महाकाल मंदिर में ही मिलता था लड्डू
अभी तक महाकाल मंदिर (mahakal mandir) का प्रसाद मंदिर परिसर में ही मिलता है. इसमें भी कई बार श्रद्धालु लड्डू प्रसादी लेने से वंचित रह जाते हैं. आउटलेट खुलने से श्रद्धालुओं को कहीं से भी प्रसाद मिलने की सुविधा मिल जाएगी. इसमें कई बार शहर वासियों को लड्डू प्रसादी लेने के लिए बार-बार मंदिर नहीं जाना पडेगा. शहर से आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी स्टेशन पर ही लड्डू का प्रसाद मिल सकेगा.