ETV Bharat / state

सबसे पहले बाबा महाकाल को क्यों बांधी जाती है राखी, 21 हजार लड्डुओं के भोग के साथ शुरु हुआ त्योहार - Happy Raksha bandhan message

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज बाबा महाकाल को भी उनके श्रद्धालुओं ने राखी बांधी. मंदिर में भस्मारती के दौरान पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा महाकाल को राखी अर्पित की. इस मौके पर महाकाल को 21 हजार लड्डुओं का भोग भी लगाया.

mahakal aarti
बाबा महाकाल ने मनाया राखी का त्योहार
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 12:44 PM IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में भस्मारती (bhasmarti) के दौरान पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) को राखी (Rakhi) अर्पित की. इस मौके पर महाकाल को 21 हजार लड्डुओं का भोग भी लगाया गया. सबसे पहले बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद बाबा महाकाल को भस्मी रमाई गई और राखी अर्पित की गई. इसके बाद ही भस्म आरती प्रारंभ हुई.

बाबा महाकाल ने मनाया राखी का त्योहार
बाबा महाकाल को अर्पित की गई राखी
आज सुबह 4 बजे भस्म आरती के दौरान महाकाल को राखी अर्पित की गई. महाकाल को चांदी से जड़ित राखी बांधी गई, जिसके बाद महाकाल को 21 हजार लड्डूओं का भोग लगाया गया. रक्षाबधंन के पर्व पर भस्म आरती के समय एक आकर्षक राखी बाबा महाकाल को हर साल अर्पित की जाती है.


महाकाल के लड्डू हैं विश्व प्रसिद्ध
हाल ही में महाकाल मंदिर (mahakal mandir) के लड्डू प्रसादी के प्लांट के सर्वे के बाद FSSAI ने 5 स्टार रेटिंग दी है. अब लड्डू प्रसादी अन्य स्थानों पर भी मिलने लगेगी. स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर और मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि, लड्डू प्रसादी के आउटलेट अन्य जगह भी खोले जाने का विचार है, जोकि इंदौर एयरपोर्ट और उज्जैन रेलवे स्टेशन सहित शहर के पर्यटक से गुलजार रहने वाले क्षेत्रो में खोले जाएंगे. महाकाल मंदिर के लड्डू की मांग इतनी अधिक रहती है कि 50 क्विंटल रोजाना बनने के बाद भी लड्डू प्रसादी कम पड़ जारी है.

अभी तक महाकाल मंदिर में ही मिलता था लड्डू
अभी तक महाकाल मंदिर (mahakal mandir) का प्रसाद मंदिर परिसर में ही मिलता है. इसमें भी कई बार श्रद्धालु लड्डू प्रसादी लेने से वंचित रह जाते हैं. आउटलेट खुलने से श्रद्धालुओं को कहीं से भी प्रसाद मिलने की सुविधा मिल जाएगी. इसमें कई बार शहर वासियों को लड्डू प्रसादी लेने के लिए बार-बार मंदिर नहीं जाना पडेगा. शहर से आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी स्टेशन पर ही लड्डू का प्रसाद मिल सकेगा.

उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में भस्मारती (bhasmarti) के दौरान पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) को राखी (Rakhi) अर्पित की. इस मौके पर महाकाल को 21 हजार लड्डुओं का भोग भी लगाया गया. सबसे पहले बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद बाबा महाकाल को भस्मी रमाई गई और राखी अर्पित की गई. इसके बाद ही भस्म आरती प्रारंभ हुई.

बाबा महाकाल ने मनाया राखी का त्योहार
बाबा महाकाल को अर्पित की गई राखी
आज सुबह 4 बजे भस्म आरती के दौरान महाकाल को राखी अर्पित की गई. महाकाल को चांदी से जड़ित राखी बांधी गई, जिसके बाद महाकाल को 21 हजार लड्डूओं का भोग लगाया गया. रक्षाबधंन के पर्व पर भस्म आरती के समय एक आकर्षक राखी बाबा महाकाल को हर साल अर्पित की जाती है.


महाकाल के लड्डू हैं विश्व प्रसिद्ध
हाल ही में महाकाल मंदिर (mahakal mandir) के लड्डू प्रसादी के प्लांट के सर्वे के बाद FSSAI ने 5 स्टार रेटिंग दी है. अब लड्डू प्रसादी अन्य स्थानों पर भी मिलने लगेगी. स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर और मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि, लड्डू प्रसादी के आउटलेट अन्य जगह भी खोले जाने का विचार है, जोकि इंदौर एयरपोर्ट और उज्जैन रेलवे स्टेशन सहित शहर के पर्यटक से गुलजार रहने वाले क्षेत्रो में खोले जाएंगे. महाकाल मंदिर के लड्डू की मांग इतनी अधिक रहती है कि 50 क्विंटल रोजाना बनने के बाद भी लड्डू प्रसादी कम पड़ जारी है.

अभी तक महाकाल मंदिर में ही मिलता था लड्डू
अभी तक महाकाल मंदिर (mahakal mandir) का प्रसाद मंदिर परिसर में ही मिलता है. इसमें भी कई बार श्रद्धालु लड्डू प्रसादी लेने से वंचित रह जाते हैं. आउटलेट खुलने से श्रद्धालुओं को कहीं से भी प्रसाद मिलने की सुविधा मिल जाएगी. इसमें कई बार शहर वासियों को लड्डू प्रसादी लेने के लिए बार-बार मंदिर नहीं जाना पडेगा. शहर से आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को भी स्टेशन पर ही लड्डू का प्रसाद मिल सकेगा.

Last Updated : Aug 22, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.