ETV Bharat / state

महिदपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, विरोधी दलों के नेता दिखे एक साथ

उज्जैन के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखने को मिला शहर की जनता महिलदपुर को जिला बनाने की मांग कर रही है. महिदपुर को जिला बनाने की मांग के समर्थन में बीजेपी कांग्रेस के नेता एक साथ सड़कों पर उतरे इस दौरान शहर और गांव बंद रहे.

महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बंद
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 10:43 PM IST

उज्जैन। महिदपुर जिला बनाओ समिति के आह्वान पर जनता के साथ सड़कों पर उतरे क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान ने नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान महिदपुर बंद का असर शहरभर में दिखा. लोगों ने अपनी मांग नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बंद का असर
क्या है मामला-
  • लोग महिदपुर को जिला बनाने की कर रहे हैं मांग
  • महिदपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर एक दिन का बंद का आयोजन किया गया.
  • महिदपुर जिला बनाओ समिति के आह्वान पर बंद बुलाया गया था.
  • महिदपुर सहित झार्डा,घोसला,जगोटी, खेडाखजुरिया पूरी तरह बंद रहा.
  • नागदा को जिला बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है, इसी बात को लेकर महिदपुर के लोगों ने विरोध किया है.
  • कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एकजुट होकर महिदपुर को नागदा में शामिल नहीं किए जाने की मांग कर रहे हैं.
  • आंदोलन के दौरान लोगों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव और चक्काजाम किया.
  • महिदपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल एक साथ दिखे.

उज्जैन। महिदपुर जिला बनाओ समिति के आह्वान पर जनता के साथ सड़कों पर उतरे क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान ने नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान महिदपुर बंद का असर शहरभर में दिखा. लोगों ने अपनी मांग नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बंद का असर
क्या है मामला-
  • लोग महिदपुर को जिला बनाने की कर रहे हैं मांग
  • महिदपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर एक दिन का बंद का आयोजन किया गया.
  • महिदपुर जिला बनाओ समिति के आह्वान पर बंद बुलाया गया था.
  • महिदपुर सहित झार्डा,घोसला,जगोटी, खेडाखजुरिया पूरी तरह बंद रहा.
  • नागदा को जिला बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है, इसी बात को लेकर महिदपुर के लोगों ने विरोध किया है.
  • कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एकजुट होकर महिदपुर को नागदा में शामिल नहीं किए जाने की मांग कर रहे हैं.
  • आंदोलन के दौरान लोगों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव और चक्काजाम किया.
  • महिदपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल एक साथ दिखे.
Intro:महिदपुर उज्जैन मध्य प्रदेश*
महिदपुर जिला बनाओ समिति का आह्वान, जनता के साथ सड़कों पर उतरे क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान, नारेबाजी कर सड़कों पर जता रहे विरोध,पूरे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बंद का व्यापक असर, महिदपुर सहित झार्डा,घोसला,जगोटी, खेडाखजुरिया पूरी तरह हुआ बंद जनता की मांग महिदपुर को ही बनाना होगा जिला वरना होगा आंदोलन जेल जाने को तैयार जनता।...Body:आज महिदपुर को जिला बनाने की मांग के समर्थन में नगर सहित कई गांव बंद .
जिला बनाओ समिति ने रविवार को महिदपुर को जिला बनाने की मांग के समर्थन में पूरे विधानसभा क्षेत्र को बंद कर आंदोलन की शुरुआत कर दी ।बंद को सफल बनाने के लिए समिति ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क कर बंद का आह्वान किया हम बता दें कि पहले नागदा को जिला बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी गई इसी बात को लेकर महिदपुर ने कड़ा विरोध दर्ज किया जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने एकजुट होकर महिदपुर को नागदा में शामिल नहीं किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया जिसके चलते आज तहसील बंद का आह्वान किया और उसके आगे एसडीएम कार्यालय का घेराव एवम चक्का जाम संबंधित चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज किया।
01 बाइक आरसी ठाकुर समिति अध्यक्ष
02 हीरालाल आंजना ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस
03 बहादुर सिंह चौहान भाजपा विधायकConclusion:बंद को लेकर सभी संगठन एक साथ होकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं अब देखना है कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर से आंदोलन को सफल बना पाती है यह फिर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगे रहते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.