उज्जैन: नागझिरी स्थित शासकीय विधि कॉलेज में लॉ की परीक्षा चल रही थी. सहायक प्रोफेसर की पिटाई का मामला मंगलवार को सामने आई थी. इस घटना के बारे में नागझिरी पुलिस को मिली. उसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों बदमाशों को धर दबोचा और न्यायालय में पेश किया. जुलूस निकाल समाज में पुलिस सुरक्षा का खास मैसेज दिया. वहीं बदमाशों में खौफ बना रहे इसलिए आगे से ऐसा कृत्य बदमाश ना करें यह भी संदेश दिया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि शासकीय लॉ कॉलेज में परीक्षा खत्म होते ही प्रोफेसर को नकाबपोश बदमाशों ने लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया था. इसके पीछे नकल रोकने की बात कही गई है. कॉलेज के प्रोफेसर व अन्य लोगों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झूमाझटकी की गई. नागझिरी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी.
MUST READ परीक्षा से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें |
पुलिस थानें की शिकायत दर्ज: उज्जैन के महाकाल एवन्यू कॉलोनी में रहने वाले कॉलेज के ही असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने साथी प्रोफेसरों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया था कि "परीक्षा के दौरान कुछ बाहरी लोग कॉलेज में आने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस के माध्यम से हमने बाहर करवाया था. वहीं कुछ छात्रों को नकल करते हमने परीक्षा के दौरान रोका तो बहस हुई. जिसके बाद हम परीक्षा खत्म होते ही कॉलेज से बाहर निकले तो नकाबपोश दो बदमाश आए और हमला कर दिया लात घूंसों से पिट दिया." जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों को दबोच लिया.