उज्जैन। जिले के भैरवगढ़ स्थित बगलामुखी धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अनुष्ठान में भाग लेने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर अनुष्ठान में आहुति दी. बगलामुखी धाम में योगी पीर रमननाथ पुरी यज्ञ का आयोजन किए हैं.
प्रह्लाद मोदी 20 अगस्त को भोपाल में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं, इससे पहले बगलामुखी मंदिर में चल रहे अनुष्ठान में शामिल हुए. आज प्रह्लाद मोदी ने मंदिर में पूजन किया, जिसके बाद यज्ञ में भाग लिया और मीडिया से चर्चा भी की. इस दौरान वे राजनीतिक सवालों से दूरी बनाते हुए नजर आए.