उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती के लिए महाकाल प्रबंधक समिति की तैयारियां पूरी हो गई हैं, जहां भारत सरकार की गाइडलाइन के बाद जल्द ही महाकालेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दी जाएगी, जिसमें करीब 1000 से लेकर 1200 श्रद्धालुओं को अनुमति देने का विचार किया जा रहा है.
पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर में धरने पर बैठा महाकाल शयन आरती भक्त परिवार, जानें क्यों
इधर महाकाल मंदिर के प्रशासक सुजान सिंह रावत के अनुसार महाकाल मंदिर प्रबंधक समिति ने भस्म आरती संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अब सिर्फ इंतजार है, तो भारत सरकार की गाइडलाइन का. गाइडलाइन आते ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश मिलने लगेंगे, मगर इस बार कोरोना वायरस के चलते महज 1000 से लेकर 1200 श्रद्धालुओं को भस्म आरती में सम्मिलित होने की अनुमति मिल पाएगी.
पढ़ें: ताजे भस्म से होता है महाकाल का पहला श्रृंगार, जानिए महिलाएं क्यों करती हैं यहां घूंघट
महाकाल मंदिर प्रबंधन सुजान सिंह रावत ने बताया कि, भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को कम संख्या में ही प्रवेश दिया जाएगा.