ETV Bharat / state

एक सप्ताह बाद भी नहीं आई मृत पक्षियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट - animal Hospital

मुरैना जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर प्रशासन बिल्कुल भी सजग नहीं है. 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी मृत मिले पक्षियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

dead birds
मृत मिले कौवे
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 9:01 AM IST

मुरैना। जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर पूरा प्रशासन लापरवाह नजर आ रहा है,जहां बीते 1 सप्ताह में दो दर्जन से अधिक पक्षी मृत मिले हैं, लेकिन अभी तक एक भी मृत पक्षी के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है और ना ही पशु अस्पताल के डॉक्टर कुछ कहने को तैयार है.

गौरतलब है कि, पिछले कई दिनों में अलग-अलग स्थानों पर कौवे, कबूतर सहित अन्य पक्षी मृत मिले. इसके बाद मृत पक्षियों के मिलने का क्रम ऐसा शुरू हुआ कि अब तक 1 दर्जन से अधिक कबूतरों की मौत हो गई. इसके अलावा 3 मोर और कौवे भी मृत मिले.

पूरे प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी है, लेकिन जिले में लापरवाही का आलम ऐसा है कि मृत मिले कबूतरों के शव तीसरे दिन बाद भोपाल की हाई सिक्योरिटी लेब में भेजे गए. लगभग 5 दिन बीत जाने के बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. भोपाल से गुरुवार को खबर मिली थी कि शुक्रवार शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल जाएगी, लेकिन शुक्रवार शाम को भोपाल से रिपोर्ट की जगह नया संदेश मिला, जहां अब रिपोर्ट शनिवार को मिलेगी.

मुरैना। जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर पूरा प्रशासन लापरवाह नजर आ रहा है,जहां बीते 1 सप्ताह में दो दर्जन से अधिक पक्षी मृत मिले हैं, लेकिन अभी तक एक भी मृत पक्षी के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है और ना ही पशु अस्पताल के डॉक्टर कुछ कहने को तैयार है.

गौरतलब है कि, पिछले कई दिनों में अलग-अलग स्थानों पर कौवे, कबूतर सहित अन्य पक्षी मृत मिले. इसके बाद मृत पक्षियों के मिलने का क्रम ऐसा शुरू हुआ कि अब तक 1 दर्जन से अधिक कबूतरों की मौत हो गई. इसके अलावा 3 मोर और कौवे भी मृत मिले.

पूरे प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी है, लेकिन जिले में लापरवाही का आलम ऐसा है कि मृत मिले कबूतरों के शव तीसरे दिन बाद भोपाल की हाई सिक्योरिटी लेब में भेजे गए. लगभग 5 दिन बीत जाने के बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. भोपाल से गुरुवार को खबर मिली थी कि शुक्रवार शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल जाएगी, लेकिन शुक्रवार शाम को भोपाल से रिपोर्ट की जगह नया संदेश मिला, जहां अब रिपोर्ट शनिवार को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.