उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन के महिदपुर में बीती रात दो पक्षों में विवाद हो गया. शहर के कई इलाकों में पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण स्थित बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक विवाद में असामाजिक तत्वों ने घरों के बाहर खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की और बाद में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के माहौल से निपटा जा सके.
एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि मोर्चा संभाल लिया गया है. वहीं इस मामले में कुल 5 उपद्रपियों पर FIR दर्ज की गई है. एएसपी ने कहा कि पुलिस मामले से जुडे़ अन्य लोगों की गिरफ्तार जल्द कर लेगी.