उज्जैन। नानाखेड़ा पुलिस का एक और मानवता शर्मसार करने वाला क्रूर चहेरा सामने आया है. 9 अगस्त को चोरी के मामले में पकडे गए दो नाबालिगों के पैर जंजीर से बांध कर फर्श पर सुला दिया. जिसका फोटो सामने आने के बाद एसपी ने सज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.
वेद नगर में खाली पड़े मकान में 9 अगस्त को चोरी हुई थी, जिसमें कपडे़ सहित करीब तीन हजार की नकदी चोरी हो गयी थी, 11 अगस्त को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद पुलिस ने छह लोगों को शक के आधार पर पकड़ा था, जिसमें तीन नाबालिग थे. दो नाबालिगों के साथ थाने के जिम्मेदार अधिकारियों ने वो सलूक किया, जिससे पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.
फोटो वायरल होने के बाद मामला सज्ञान में आया, जिसके बाद उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जायेगी.