उज्जैन। आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस की पैनी नजर जिले में आने-जाने वाली गाड़ियों पर है. पुलिस और एफएसटी की टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान देर रात दुर्गा प्लाजा स्थित शहीद पार्क के पास एक कार से 3 लाख 50 हजार रूपए जब्त किए गए हैं.
माधव नगर थाना पुलिस को खबर मिली थी कि गाड़ी संख्या एमपी 13 सी सी 3171 में प्रतिबंधित राशि ले जाई जा रही है. पुलिस ने कार को देवास रोड पर दुर्गा प्लाजा के पास रोककर चेकिंग की, जिसमें 3 लाख 50 हजार रुपए मिले. एफएसटी के अधिकारियों ने रुपए जब्त कर माधवनगर थाने में पंचनामा बनाया. ये राशि एक रेडिमेड दुकान संचालक स्वप्निल बाफना के पास से बरामद किए गए.
व्यापारी स्वप्निल बाफना से पूछताछ में उसने बताया कि ये रुपए उसके हैं, हालांकि वो इससे संबंधित कागजात नहीं दिखा सका, जिसके कारण 3 लाख 50 हजार रुपए की राशि को जब्त कर मालखाने में रखवा दिया गया है. एफएसटी के अधिकारी जब्त रुपए को लेकर जो भी फैसला लेंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.