ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान, व्यापारी से 3 लाख 50 हजार रुपए जब्त - आचार संहिता

पुलिस और एफएसटी की टीम ने देर रात दुर्गा प्लाजा स्थित शहीद पार्क के पास एक कार से 3 लाख 50 हजार रूपए जब्त किए हैं.

वाहन चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 12:50 PM IST

उज्जैन। आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस की पैनी नजर जिले में आने-जाने वाली गाड़ियों पर है. पुलिस और एफएसटी की टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान देर रात दुर्गा प्लाजा स्थित शहीद पार्क के पास एक कार से 3 लाख 50 हजार रूपए जब्त किए गए हैं.

वाहन चेकिंग अभियान


माधव नगर थाना पुलिस को खबर मिली थी कि गाड़ी संख्या एमपी 13 सी सी 3171 में प्रतिबंधित राशि ले जाई जा रही है. पुलिस ने कार को देवास रोड पर दुर्गा प्लाजा के पास रोककर चेकिंग की, जिसमें 3 लाख 50 हजार रुपए मिले. एफएसटी के अधिकारियों ने रुपए जब्त कर माधवनगर थाने में पंचनामा बनाया. ये राशि एक रेडिमेड दुकान संचालक स्वप्निल बाफना के पास से बरामद किए गए.


व्यापारी स्वप्निल बाफना से पूछताछ में उसने बताया कि ये रुपए उसके हैं, हालांकि वो इससे संबंधित कागजात नहीं दिखा सका, जिसके कारण 3 लाख 50 हजार रुपए की राशि को जब्त कर मालखाने में रखवा दिया गया है. एफएसटी के अधिकारी जब्त रुपए को लेकर जो भी फैसला लेंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उज्जैन। आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस की पैनी नजर जिले में आने-जाने वाली गाड़ियों पर है. पुलिस और एफएसटी की टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान देर रात दुर्गा प्लाजा स्थित शहीद पार्क के पास एक कार से 3 लाख 50 हजार रूपए जब्त किए गए हैं.

वाहन चेकिंग अभियान


माधव नगर थाना पुलिस को खबर मिली थी कि गाड़ी संख्या एमपी 13 सी सी 3171 में प्रतिबंधित राशि ले जाई जा रही है. पुलिस ने कार को देवास रोड पर दुर्गा प्लाजा के पास रोककर चेकिंग की, जिसमें 3 लाख 50 हजार रुपए मिले. एफएसटी के अधिकारियों ने रुपए जब्त कर माधवनगर थाने में पंचनामा बनाया. ये राशि एक रेडिमेड दुकान संचालक स्वप्निल बाफना के पास से बरामद किए गए.


व्यापारी स्वप्निल बाफना से पूछताछ में उसने बताया कि ये रुपए उसके हैं, हालांकि वो इससे संबंधित कागजात नहीं दिखा सका, जिसके कारण 3 लाख 50 हजार रुपए की राशि को जब्त कर मालखाने में रखवा दिया गया है. एफएसटी के अधिकारी जब्त रुपए को लेकर जो भी फैसला लेंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:रेडीमेड गारमेंट संचालक से 3 लाख 50 हजार रुपए जप्त


Body:उज्जैन आचार संहिता में केस के परिवहन पर नजर रख रही पुलिस और एफएसटी के अधिकारियों ने देर रात दुर्गा प्लाजा के समीप से शहीद पार्क के रेडीमेड दुकान संचालक से 3 लाख 50 हजार रूपए जप्त किए हैं व्यापारी यहां रुपए इंदौर से लेकर चला था और शहीद पार्क स्थित दुकान जा रहा था इसी दौरान दुर्गा प्लाजा समीप पुलिस ने कार को रोक लिया


Conclusion:उज्जैन फ्रीगंज में गौरव प्रधान के नाम से रेडीमेड गवर्नमेंट की दुकान संचालित करने वाले के पास से चेकिंग में 3 लाख 50 हजार रुपए मिले हैं माधव नगर थाना पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी उन्होंने कार एमपी 13 सी सी 3171 को देवास रोड पर दुर्गा प्लाजा के पास रोक चेकिंग की जिसमें रुपए मिले एफएसटी के अधिकारियों ने रुपए जप्त कर माधवनगर थाने आ गए यहां पंचनामा बनाया गया स्वप्रिल बाफना से पूछताछ में रुपए खुद के होने बताएं गए हैं लेकिन व्यापारी इसका प्रमाण नहीं दे सके जिसके चलते रुपये जप्त कर मार खाने में रखवा दिए पुलिस द्वारा एफएसडी के अधिकारी जब्त रुपए को लेकर जो निर्णय लेंगे उस आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी


बाइट---हेमलता अग्रवाल (सी एस पी माधव नगर थाना)
Last Updated : Mar 27, 2019, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.