उज्जैन। नीलंगगा थाना क्षेत्र में पुलिस की एफआरवी वाहन पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, फरार चल रहे तीन बदमाशों को 5-6 जनवरी की रात पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया था, मुठभेड़ में घायल बदमाशों का इलाज इंदौर अस्पताल में चल रहा था, जिनका बुधवार को लोडिंग ऑटो में पुलिस ने जुलूस निकाला.
नीलगंगा थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी बदमाश को महाकाल थाना क्षेत्र में एसपी और उनकी टीम ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया था, जिनका एमवाय अस्पताल में उपचार किया जा रहा था. एक आरोपी को पुलिस आज नीलगंगा थाना क्षेत्र के गांधीनगर और झुमरी तलैया इलाके लेकर पहुंची. जहां बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही जन्मदिन मनाने के दौरान हुए विवाद के बाद क्षेत्र में तोड़फोड़ करने के साथ ही फायरिंग भी की थी.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी बदमाशों ने गोली चलाई थी और घटनास्थल से फरार हो गए थे. जिसके बाद तलाशी के दौरान बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी. इसी के चलते बदमाशों को लोडिंग ऑटो में वारदात करने की जगह ले जाया गया और उस क्षेत्र में उनका जुलूस निकाला गया.