उज्जैन। नानाखेड़ा थाना पुलिस को मंगलवार देर रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि आंनद नगर में एक व्यक्ति गांजे की तस्करी के इरादे से खड़ा है. पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया पर मौके ग्राहक बन संदिग्ध से बात की, तो मामले का खुलासा हुआ और युवक के पास से 22 किलो गांजा जब्त किया गया. जिसकी कीमत करीब 4 लाख 42 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
अरोपी पहले चलाता था होटल
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया गांजा तस्कर पूर्व में होटल संचालक रह चुका है. जो कोविड में ठप बिजनेस के चलते इस लाइन से जुड़ गया और गांजा तस्कर बना. पूछताछ में उसने छिंदवाड़ा जिले से गांजा लाना बताया है. पुलिस अब पूरे मामले में लिंक तलाश रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक का नाम सतीश चौधरी निवासी आनंद नगर है. जो दो बैग में गांजा के पैकेट भरकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था.
पुलिस कर रही है पूछताछ
वहीं इस पूरे मामले में नानाखेड़ा पोलिस आरोपी तस्कर से जानकारी जुटाने में लगी है. तस्कर से पूछताछ में और भी बातों खुलासा किया हैं, उसने बताया कि आज से पूर्व वह एक खेप सप्लाई भी कर चुका है और यह सब उसने अपने दोस्तों की बातों में आकर किया है.