उज्जैन। शहर के अरविंद पथ स्थित मिलन ज्वेलर्स में एक महीने पहले सोने के गहनों की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा बड़नगर एसडीओपी शेर सिंह भूरिया और थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने किया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये मामला 19 अक्टूबर 2019 का है. दुकान मालिक शरद कुमार ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें 40 गहने चोरी होना बताया गया था. चोरी हुए सोने के गहनों की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी चारपहिया वाहन से आए थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया था. आरोपी के बयान के आधार पर बाद में 4 और महिलाएं गिरफ्तार की गईं, जिनके पास से 10 सोने के गहने जब्त किए गए, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी इस मामले में 25 हजार रुपए के माल की रिकवरी हुई थी. फिलहाल घटना का एक आरोपी धर्मेंद्र फरार है, जिसकी तलाश जारी है.