उज्जैन। जिले में रविवार लॉकडाउन के दौरान तीन थाना क्षेत्र की पुलिस को स्मैक और ब्राउनशुगर तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान से उज्जैन स्मेक सप्लाई करने आए दो युवक गोपाल और शंकर को पकड़ा है. इन दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पकड़ाए गए कुल 8 आरोपियों के पास से 15 से 20 लाख रुपए की स्मैक, ब्राउनशुगर जब्त की गई. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में 1 किलो ब्राउन शुगर की कीमत 1 करोड़ से अधिक है. स्मैक और ब्राउनशुगर को आरोपी पुड़िया में भरकर बेचा करते थे. एक पुड़िया की कीमत 250 से 300 रुपए होती थी. शातिर बदमाश स्मैक की सप्लाई एक्टिवा गाड़ी से करते थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले में पकड़ाए गए आरोपी
रविवार देर रात तस्करी के मामले में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें राजस्थान के दो युवक गोपाल और शंकर भी शामिल हैं. इनके अलावा उज्जैन के लोहे का पुल निवासी अमन, शाजिद और शादाब, महाकाल क्षेत्र निवासी शंकर, लाला, देवास गेट निवासी नाना भी आरोपी पाए गए हैं. सभी को NDPS एक्ट में आरोपी बनाया गया है.
'स्मैक' पर लगाम कब? नशे के आदी युवक की मौत पर उठे सवाल
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने क्या कहा
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने देर रात मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग राजस्थान से उज्जैन आकर स्मैक की सप्लाई करते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नशे के अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है. हमने पहले दो आरोपियों को पकड़ा फिर टोटल 8 आरोपियों को राउंडअप किया, जिनके पास से लाखों की स्मैक, ब्राउन शुगर जब्त की है, हम जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे और विधिवत कार्रवाई की जाएगी.