उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब कांग्रेस के विधायक महेश परमार और विधायक मनोज चावला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, दोनों विधायक प्रदेश की बीजेपी सरकार की नाकामी को लेकर किसान मजदूर अन्याय यात्रा निकालना चाह रहे थे. यात्रा निकालने की जिद पर अड़े विधायकाें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय भेरूगढ़ जेल पहुंचते ही विधायक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
महाकाल मंदिर के बाहर एडीएम, एसडीएम सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने कांग्रेस के दो विधायक सहित 7 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर भैरवगढ़ जेल भेज दिया है. दरअसल, कांग्रेस के तराना विधायक महेश परमार और आलोट विधायक मनोज चावला अपने पांच कांग्रेसियों के साथ भगवान महाकाल के दर्शन कर भोपाल के लिए पैदल यात्रा पर निकालने वाले थे. जिसके लिए उन्होंने परमिशन भी ली थी. हाथों में तिरंगा लिए बाबा महाकाल के दर्शन कर दोनों विधायक यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें रोक दिया.
इस बात से नाराज हाेकर विधायक कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर के सामने ही धरने पर बैठ गए. उन्हाेंने आला अधिकारियों से कहा कि, कोई गुनाह नहीं किया है, चाहे तो वे उन्हें गोली मार दें, लेकिन वे पैदल यात्रा निकाल कर ही रहेंगे.
विधायकों की जिद काे देखते हुए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियाें ने विधायक और कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब दोनों ही विधायक यात्रा निकालने की बात को लेकर अड़े रहे, तो पुलिस ने धारा- 144 सहित कर्फ्यू के उल्लंघन का मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर केंद्रीय भेरूगढ़ जेल भेज दिया. इस दौरान धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.
एडीएम आरपी तिवारी ने बताया कि, कांग्रेस विधायकों ने कार्यकर्ताओं समेत लॉकडाउन का उल्लंघन किया है. साथ ही रेड जोन होने के बावजूद शहर से बाहर जाने की कोशिश की है. लिहाजा उनकी गिरफ्तारी की गई है.