उज्जैन। साउथ कोरिया के इंचियोन शहर में आयोजित हुई एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं.
एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक - इंचियोन शहर
साउथ कोरिया में आयोजित एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में उज्जैन के सात खिलाड़ियों ने 14 पदक जीत बढ़ाया शहर का गौरव बढ़ाया है. उज्जैन जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष, जंप रोप एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख और कोच मुकुंद जाला ने खिलाड़ियों का उज्जैन लौटने पर किया स्वागत.
![एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4209704-thumbnail-3x2-ujjain.jpg?imwidth=3840)
एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक
उज्जैन। साउथ कोरिया के इंचियोन शहर में आयोजित हुई एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं.
एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने जीते पदक
एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने जीते पदक
Intro:उज्जैन कोरिया में आयोजित एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीता पदक उज्जैन के बच्चों ने सर्वाधिक मेडल जीते उज्जैन पहुंचने पर हुआ स्वागत
Body:उज्जैन साउथ कोरिया के शहर इंचन में एशियाड मैन स्टेडियम साउथ कोरिया में आयोजित हुई जिसमें एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में प्रदेश एवं शहर के खिलाड़ियों ने जब सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक तीन रजत एवं पांच कांस्य पदक सहित 14 पदक भारत के लिए जीते वही गांव फिनाले में द्धितीय एवं तृतीय स्थान भी हासिल किया ।
Conclusion:उज्जैन जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष एवं जंप रोप एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख एवं कोच मुकुंद जाला आज खिलाड़ियों के साथ उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे 15 अगस्त से 20 अगस्त तक साउथ कोरिया में आयोजित हुई एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में कुल 7 खिलाड़ियों का चयन भारतीय जंप रोप टीम मैं किया गया था सभी खिलाड़ियों ने अपने चयन को सही साबित करते हुए 14 पदक जीते दुनिया भर से खिलाड़ि कोरिया में आयोजित स्पर्धा में पहुंचे थे जंप रोप चैंपियनशिप का चैलेंजिंग थी इसके बावजूद उज्जैन के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीता कर इतिहास रचा है इन खिलाड़ियों ने जीते पदक उज्जैन की सौम्या अग्रवाल ने भारत के लिए सर्वाधिक पदक जीते सौम्या ने 3 स्वर्ण 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते वहीं वेदांग दुबै ने सौम्या के बाद सर्वाधिक पदक जीते जिन में दो स्वर्ण पदक एवं दो रजत सहित चार रजत पदक जीता लाओत्स शर्मा ने 1 कांस्य पदक जीता वही ग्रांड फिनाले में प्रदेश की सौम्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया एवं देवांग दुबे के साथ मिलकर द्धितीय स्थान हासिल किया सीनियर वर्ग में कीर्ति सिंह सोलंकी ग्रांड फिनाले तक पहुंचे मध्यप्रदेश खिलाड़ियों ने भारत के लिए सर्वाधिक पदक जीते मध्यप्रदेश के दुर्गेश यादव एवं मुकुंद झाला ने एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में जजेज की भूमिका अदा की
बाइट---मुकुंद झाला कोच जंप रोप
बाइट---सौम्या अग्रवाल खिलाड़ी
Body:उज्जैन साउथ कोरिया के शहर इंचन में एशियाड मैन स्टेडियम साउथ कोरिया में आयोजित हुई जिसमें एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में प्रदेश एवं शहर के खिलाड़ियों ने जब सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक तीन रजत एवं पांच कांस्य पदक सहित 14 पदक भारत के लिए जीते वही गांव फिनाले में द्धितीय एवं तृतीय स्थान भी हासिल किया ।
Conclusion:उज्जैन जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष एवं जंप रोप एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख एवं कोच मुकुंद जाला आज खिलाड़ियों के साथ उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे 15 अगस्त से 20 अगस्त तक साउथ कोरिया में आयोजित हुई एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में कुल 7 खिलाड़ियों का चयन भारतीय जंप रोप टीम मैं किया गया था सभी खिलाड़ियों ने अपने चयन को सही साबित करते हुए 14 पदक जीते दुनिया भर से खिलाड़ि कोरिया में आयोजित स्पर्धा में पहुंचे थे जंप रोप चैंपियनशिप का चैलेंजिंग थी इसके बावजूद उज्जैन के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीता कर इतिहास रचा है इन खिलाड़ियों ने जीते पदक उज्जैन की सौम्या अग्रवाल ने भारत के लिए सर्वाधिक पदक जीते सौम्या ने 3 स्वर्ण 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते वहीं वेदांग दुबै ने सौम्या के बाद सर्वाधिक पदक जीते जिन में दो स्वर्ण पदक एवं दो रजत सहित चार रजत पदक जीता लाओत्स शर्मा ने 1 कांस्य पदक जीता वही ग्रांड फिनाले में प्रदेश की सौम्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया एवं देवांग दुबे के साथ मिलकर द्धितीय स्थान हासिल किया सीनियर वर्ग में कीर्ति सिंह सोलंकी ग्रांड फिनाले तक पहुंचे मध्यप्रदेश खिलाड़ियों ने भारत के लिए सर्वाधिक पदक जीते मध्यप्रदेश के दुर्गेश यादव एवं मुकुंद झाला ने एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में जजेज की भूमिका अदा की
बाइट---मुकुंद झाला कोच जंप रोप
बाइट---सौम्या अग्रवाल खिलाड़ी