ETV Bharat / state

गांव के गांव ठगी का शिकार, ठगों ने लगाई ग्रामीणों को 60 करोड़ की चपत - Many village people are victims of fraud

जिले में ग्रामीणों से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें आंजना समाज के आनंद भटोल और धर्मेंद्र भटोल पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही समाज के सैकड़ों लोगों को पैसे दुगुने करने का झांसा देकर 60 करोड़ से अधिक की चपत लगा दी. ये आरोप एक शिकायतकर्ता मनीष आंजना ने लगाया है और कहा कि आरोपियों ने हर व्यक्ति से 1 लाख लेकर 20 हजार हफ्ता देने को कहा और फरार हो गये.

Thugs cheated 60 crores from villagers in Ujjain
उज्जैन में ठगों ने लगाई ग्रामीणों को 60 करोड़ की चपत
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:57 PM IST

उज्जैन। उज्जैन के नानाखेड़ा में ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक या दो नहीं कई गांव ठगी का शिकार हुए हैं. लॉकडाउन ( lockdown ) के बाद जब इस बड़ी ठगी का मामला जब पुलिस के सामने आया तो आंकड़े सुन पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, आनंद भटोल और धर्मेंद्र भटोल पर ठगी का आरोप है. आनंद और धर्मेंद्र ने whatsapp के जरिए व्यापार क्रेडिट नाम से मुहिम चलाई थी. जिससे कई सारे ग्रामीणों को जोड़कर स्कीम के फायदे बताए और सबसे कहा कि 1 लाख रुपए देने पर 20 हजार रुपए हफ्ते के मिलेंगे. ग्रामीणों ने समाज का व्यक्ति होने के चलते भरोसा किया और पैसा दे दिया. अब आरोपी युवक फरार हैं और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

उज्जैन में ठगों ने लगाई ग्रामीणों को 60 करोड़ की चपत

CYBER FRAUD :olx पर एड डालना पड़ा महंगा, फ्रॉड ने खाते से उड़ाए करीब 2 लाख रुपये

मनीष आंजना ने की 65 लाख की ठगी की शिकायत

मनीष आंजना, जो खुद भी 65 लाख की ठगी का शिकार हुए उन्होंने मामले को पुलिस तक पहुंचाया. अब पुलिस whatsapp पर रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और दूसरे दस्तावेज ( Documents ) के आधार पर जांच कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कुल 60 करोड़ के लगभग पैसा हमने दिया है, और 9 करोड़ का बैंक का ट्रांजेक्शन (transaction ) हमारे पास अभी है. साथ ही पीड़ितों ने कहा कि हम 50 लाख इनाम देंगे जो आरोपी को पकड़ कर लाएगा.

आंनद भटोल की धोखाधड़ी की बात सामने आ रही है. फिलहाल मनीष आंजना जो खुद 65 लाख की ठगी का शिकार हुए हैं. उनकी रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस के पास फिलहाल अभी एक शिकायतकर्ता पहुंचा है. पुलिस ने दूसरे शिकायतकर्ताओं के आने से पहले जांच शुरू कर दी है.और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.

तरुण कुरील , जांच अधिकारी

उज्जैन। उज्जैन के नानाखेड़ा में ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक या दो नहीं कई गांव ठगी का शिकार हुए हैं. लॉकडाउन ( lockdown ) के बाद जब इस बड़ी ठगी का मामला जब पुलिस के सामने आया तो आंकड़े सुन पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, आनंद भटोल और धर्मेंद्र भटोल पर ठगी का आरोप है. आनंद और धर्मेंद्र ने whatsapp के जरिए व्यापार क्रेडिट नाम से मुहिम चलाई थी. जिससे कई सारे ग्रामीणों को जोड़कर स्कीम के फायदे बताए और सबसे कहा कि 1 लाख रुपए देने पर 20 हजार रुपए हफ्ते के मिलेंगे. ग्रामीणों ने समाज का व्यक्ति होने के चलते भरोसा किया और पैसा दे दिया. अब आरोपी युवक फरार हैं और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

उज्जैन में ठगों ने लगाई ग्रामीणों को 60 करोड़ की चपत

CYBER FRAUD :olx पर एड डालना पड़ा महंगा, फ्रॉड ने खाते से उड़ाए करीब 2 लाख रुपये

मनीष आंजना ने की 65 लाख की ठगी की शिकायत

मनीष आंजना, जो खुद भी 65 लाख की ठगी का शिकार हुए उन्होंने मामले को पुलिस तक पहुंचाया. अब पुलिस whatsapp पर रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और दूसरे दस्तावेज ( Documents ) के आधार पर जांच कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कुल 60 करोड़ के लगभग पैसा हमने दिया है, और 9 करोड़ का बैंक का ट्रांजेक्शन (transaction ) हमारे पास अभी है. साथ ही पीड़ितों ने कहा कि हम 50 लाख इनाम देंगे जो आरोपी को पकड़ कर लाएगा.

आंनद भटोल की धोखाधड़ी की बात सामने आ रही है. फिलहाल मनीष आंजना जो खुद 65 लाख की ठगी का शिकार हुए हैं. उनकी रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस के पास फिलहाल अभी एक शिकायतकर्ता पहुंचा है. पुलिस ने दूसरे शिकायतकर्ताओं के आने से पहले जांच शुरू कर दी है.और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.

तरुण कुरील , जांच अधिकारी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.