उज्जैन। बीजेपी के जिला महामंत्री योगेश सांगते की गिरफ्तारी और रासुका की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी नेता और बाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, फ्रीगंज ब्रिज, देवास गेट चौराहा सहित दौलत गंज चौराहे पर भी चक्काजाम किया.
बता दें कि, बेगमबाग में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के विरोध में महाकाल भक्ति मंडल संघर्ष समिति पर भाजपा के सदस्यों ने महाकाल मंदिर के सामने प्रदर्शन किया. जिसमें बीजेपी के महामंत्री योगेश सांगते ने विवादित बयान बाजी की थी. जिसको लेकर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.