उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने एक बार फिर धनकुबेर काली कमाई वाले पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पटवारी ने जमीन के नामांकन के बाद 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत फरियादी ने कर दी थी. शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को सात हजार रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा.
ये भी पढ़ें- BEO ऑफिस के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक ताजपुर के रहने वाले किसान अंतर सिंह ने 9 बीघा जमीन के नामांकन के बाद उसे अमल में लाने के लिए पटवारी इंदर सिंह कछुआ ने 10 हजार रूपए के रिश्वत की मांग की थी. वहीं रिश्वत की मांग को देखते हुए किसान अंतर सिंह ने लोकायुक्त पुलिस को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप कर प्लान किया.
ये भी पढ़ें- FIR दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का आरोप, पीड़ित ने कही ये बात
रिश्वत की मांग की आज पहली किस्त 7000 रुपए देने के लिए किसान ने पटवारी इंदर सिंह कछुआ को कलेक्टर कार्यालय के सामने बुलाया, जहां 7000 रूपए लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.