उज्जैन। कोविड केयर सेंटर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया हैं, जहां एक मरीज को कंसंट्रेटर मशीन द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही थी, लेकिन दो चोरों ने देर रात मशीन को चुराने का प्रयास किया, जिसके बाद मरीज ने अगले दिन सुबह दम तोड़ दिया. हालांकि मरने से पहले मरीज ने अपने मोबाइल से चोरी की घटना को लेकर एक वीडियो बनाया था. इसके कारण घटना का पता चल सका. वीडियो में मरीज ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए दो आरोपियों का नाम बताया. फिलहाल पुलिस ने अब तक इस घटना में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की हैं.
वीडियो वायरल हुआ, तब घटना का पता लगा
दिनह कान्वेंट स्कूल में बने कोरोना वार्ड में चौकीदार बने सिंह भर्ती थे. उन्हें कंसंट्रेटर मशीन के द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही थी, लेकिन मशीन चुराने के लिए दो लोग बुधवार रात करीब 12:30 बजे कोविद वार्ड पहुंचे. यहां पर कुछ देर के लिए जैसे ही मशीन बंद हुई. वैसे ही बने सिंह की नींद खुल गई. चोरी करने आए दोनों चोर तुरंत भाग गए, लेकिन चौकीदार बने सिंह की गुरुवार सुबह मौत हो गई. मामला तब सामने आया, जब बने सिंह का बनाया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो द्वारा उसने बताया कि बुधवार रात करीब 12:30 बजे दो बदमाश ऑक्सीजन की मशीन चुराने के लिए वार्ड में घुसे थे. मेरे पास जो ऑक्सीजन मशीन लगी थी, उसको निकालने का प्रयास करने लगे. जब मैंने इनको देखा, तो उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वो भाग निकले.
सीएम ने बुधनी कोविड केयर सेंटर और एकलव्य परिसर का किया दौरा
सुरक्षा पर सवाल
साकरी क्षेत्र निवासी बने सिंह को सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके चलते तराना सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जरूर पकड़ा, लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं होने पर उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि चोरी की घटना पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जब इस पूरी घटना को अंजाम दिया जा रहा था, उस वक्त ड्यूटी पर कोई डॉक्टर क्यों नहीं तैनात था.
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राकेश जाटव ने क्या कहा ?
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राकेश जाटव ने कहा कि घटना संबंधित वीडियो मुझे प्राप्त हुआ हैं. इस विषय को लेकर मेरे द्वारा लिखित में वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित थाने के भी पत्राचार किया जायेगा. जांच और कार्रवाई की जायेगी.