ETV Bharat / state

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में उमड़ा जनसैलाब, पहले दिन शिव महापुराण सुनने पहुंचे लाखों श्रद्धालु - Shiv Katha Badnagar Road ujjain

उज्जैन में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण का वाचन कर रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि उनकी कथाओं में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या दोगुनी है.

Ujjain Pandit Pradeep Mishra
उज्जैन पंडित प्रदीप मिश्रा
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 8:40 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण का मंगलवार को पहला दिन रहा. कथा सुनने के लिए अलग-अलग राज्यों से यहां पर जनसैलाब उमड़ा. ढाई से तीन लाख श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे. श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए पानी के फव्वारे लगाए गए हैं. इसके अलावा जब पंडाल में जगह नहीं बची तो कई श्रद्धालु ऐसे थे, जो धूप में खड़े होकर कथा सुन रहे थे.

Ujjain Pandit Pradeep Mishra
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में उमड़ा जन सैलाब

जहां मिली जगह वहीं बैठे श्रद्धालु: उज्जैन के बड़नगर रोड पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया गया है. पंडाल में ढाई लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती गई. जिस श्रद्धालु को जहां जगह मिली, वह वहीं बैठकर कथा सुनने लगा.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम: कथा सुनने के लिए 2 दिन पहले से अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं उज्जैन पहुंचने लगे थे. समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के लिए खाने और पानी की व्यवस्था की है. जगह-जगह पर पीने के पानी का इंतजाम किया गया है. भोजन प्रसादी के लिए भी काउंटर लगाए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. यदि किसी श्रद्धालु की तबियत खराब होती है, तो उसके इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है.

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण का मंगलवार को पहला दिन रहा. कथा सुनने के लिए अलग-अलग राज्यों से यहां पर जनसैलाब उमड़ा. ढाई से तीन लाख श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे. श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए पानी के फव्वारे लगाए गए हैं. इसके अलावा जब पंडाल में जगह नहीं बची तो कई श्रद्धालु ऐसे थे, जो धूप में खड़े होकर कथा सुन रहे थे.

Ujjain Pandit Pradeep Mishra
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में उमड़ा जन सैलाब

जहां मिली जगह वहीं बैठे श्रद्धालु: उज्जैन के बड़नगर रोड पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया गया है. पंडाल में ढाई लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती गई. जिस श्रद्धालु को जहां जगह मिली, वह वहीं बैठकर कथा सुनने लगा.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम: कथा सुनने के लिए 2 दिन पहले से अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं उज्जैन पहुंचने लगे थे. समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के लिए खाने और पानी की व्यवस्था की है. जगह-जगह पर पीने के पानी का इंतजाम किया गया है. भोजन प्रसादी के लिए भी काउंटर लगाए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. यदि किसी श्रद्धालु की तबियत खराब होती है, तो उसके इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.