उज्जैन। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र की कालूखेड़ा पंचायत ने ग्रामीणों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. यहां पंचायत ने दुकान के सीढ़ी चबूतरों और सार्वजनिक स्थानों पर ऑयल पोतकर लोगों को एक साथ बैठने से रोका और घर में रहने का संदेश दिया.
कालूखेड़ा मेंं समझाइश देने के बाद भी लोग घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थलों की चौपाल बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इस बात को लेकर वरिष्ठ ग्रामीणजनों समझदार लोगों ने चर्चा करके सर्वसम्मति से सार्वजनिक स्थलों की चौपालों पर काला ऑयल लगाने का निर्णय लिया. जिससे ग्रामीण इकट्ठा नहीं हो पाएंगे.