ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दंत चिकित्सक के घर से 9 किलो से ज्यादा हिरण का मांस जब्त

उज्जैन की माधव नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एक दांत चिकित्सक परवेज खान के घर के फ्रिज से नौ किलो 800 ग्राम हिरण का मांस जब्त किया है. वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Dentist Pervez Khan
दंत चिकित्सक परवेज खान
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 2:26 PM IST

उज्जैन। शहर के एक दंत चिकित्सक परवेज खान के घर से पुलिस ने 9 किलो 800 ग्राम हिरण का मांस जब्त किया है. थाना माधव नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि शाजापुर में हिरण का मांस खरीदा-बेचा जा रहा है. इस सूचना पर आरोपी के घर की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान आरोपी के घर के फ्रीज से अलग-अलग थैलियों में हिरण का 9 किलो 800 ग्राम मांस मिला, जिसकी पुष्टि खुद आरोपी ने की.

हिरण का मांस बरामद होने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया. और वन्य जीवों के अवैध शिकार और उनके मांस का व्यापार करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1051/2020 की धारा 9, 51 व प्रणाली संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया.

प्रदेश के कई क्षेत्रों से लगातार वन्य जीवों के शिकार के मामले सामने आ रहे हैं, शिकारी शिकार कर वन्य जीवों के मांस को अवैध रूप से बेच रहे हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि वन्य जीवों के शिकार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. सूचना के आधार पर इस तरह की कार्रवाई होती रहती है.

उज्जैन। शहर के एक दंत चिकित्सक परवेज खान के घर से पुलिस ने 9 किलो 800 ग्राम हिरण का मांस जब्त किया है. थाना माधव नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि शाजापुर में हिरण का मांस खरीदा-बेचा जा रहा है. इस सूचना पर आरोपी के घर की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान आरोपी के घर के फ्रीज से अलग-अलग थैलियों में हिरण का 9 किलो 800 ग्राम मांस मिला, जिसकी पुष्टि खुद आरोपी ने की.

हिरण का मांस बरामद होने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया. और वन्य जीवों के अवैध शिकार और उनके मांस का व्यापार करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1051/2020 की धारा 9, 51 व प्रणाली संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया.

प्रदेश के कई क्षेत्रों से लगातार वन्य जीवों के शिकार के मामले सामने आ रहे हैं, शिकारी शिकार कर वन्य जीवों के मांस को अवैध रूप से बेच रहे हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि वन्य जीवों के शिकार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. सूचना के आधार पर इस तरह की कार्रवाई होती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.