ETV Bharat / state

उज्जैनः कुख्यात बदमाश हैदर के खिलाफ निगम की कार्रवाई, दो मंजिला मकान पर चला हथौड़ा - Fazalpura area Ujjain

उज्जैन के फाजलपुरा में कुख्यात बदमाश हैदर के दो मंजिला मकान को जमींदोज किया गया. नगर निगम के मुताबिक ये अवैध निर्माण था. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

notorious-crook-hyder-house-has-been-demolished
कुख्यात बदमाश का मकान हुआ जमींदोज
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:13 PM IST

उज्जैन। जिला प्रशासन भू माफिया और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.प्रशासन की इस सूची में अब हत्या, लूट व डकैती जैसे आपराधिक मामलों में आरोपी हैदर का नाम भी जुड़ गया है. शनिवार को नगर निगम की टीम ने हैदर के दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया. नगर निगम के मुताबिक मकान अवैध निर्माण की लिस्ट में शामिल था.

कुख्यात बदमाश का मकान हुआ जमींदोज

आरोपी का मकान शहर के फाजलपुरा इलाके की संकरी गलियों में था. जिसकी वजह से गलियों में जेसीबी और बुलडोजर नहीं जा पाया. लिहाजा निगम की टीम को काफी मशक्क करनी पड़ी. हथौड़ों से ही मकान को ध्वस्त करना पड़ा.

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि हैदर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 से अधिक केस दर्ज हैं. वर्तमान में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बता दें कुछ समय पहले जिले के आला अधिकारियों के बीच हुई बैठक थी. जिसमें ये तय हुआ है कि सप्ताह भर में 25 गुंडों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किए जाएंगे.

उज्जैन। जिला प्रशासन भू माफिया और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.प्रशासन की इस सूची में अब हत्या, लूट व डकैती जैसे आपराधिक मामलों में आरोपी हैदर का नाम भी जुड़ गया है. शनिवार को नगर निगम की टीम ने हैदर के दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया. नगर निगम के मुताबिक मकान अवैध निर्माण की लिस्ट में शामिल था.

कुख्यात बदमाश का मकान हुआ जमींदोज

आरोपी का मकान शहर के फाजलपुरा इलाके की संकरी गलियों में था. जिसकी वजह से गलियों में जेसीबी और बुलडोजर नहीं जा पाया. लिहाजा निगम की टीम को काफी मशक्क करनी पड़ी. हथौड़ों से ही मकान को ध्वस्त करना पड़ा.

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि हैदर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 से अधिक केस दर्ज हैं. वर्तमान में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बता दें कुछ समय पहले जिले के आला अधिकारियों के बीच हुई बैठक थी. जिसमें ये तय हुआ है कि सप्ताह भर में 25 गुंडों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.