उज्जैन। जिला प्रशासन भू माफिया और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.प्रशासन की इस सूची में अब हत्या, लूट व डकैती जैसे आपराधिक मामलों में आरोपी हैदर का नाम भी जुड़ गया है. शनिवार को नगर निगम की टीम ने हैदर के दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया. नगर निगम के मुताबिक मकान अवैध निर्माण की लिस्ट में शामिल था.
आरोपी का मकान शहर के फाजलपुरा इलाके की संकरी गलियों में था. जिसकी वजह से गलियों में जेसीबी और बुलडोजर नहीं जा पाया. लिहाजा निगम की टीम को काफी मशक्क करनी पड़ी. हथौड़ों से ही मकान को ध्वस्त करना पड़ा.
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि हैदर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 से अधिक केस दर्ज हैं. वर्तमान में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बता दें कुछ समय पहले जिले के आला अधिकारियों के बीच हुई बैठक थी. जिसमें ये तय हुआ है कि सप्ताह भर में 25 गुंडों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किए जाएंगे.