ETV Bharat / state

कल से खुलेगा बाजार, इधर कोरोना को खुला निमंत्रण

author img

By

Published : May 31, 2021, 5:02 PM IST

उज्जैन का नागदा शहर मंगलवार से शासन की शर्तों के साथ खुलने वाला है. शहर को चार जोनों में बांट दिया गया है. प्रतिदिन दो-दो जोन की दुकानें खोलने की अनुमति होगी. वहीं जिले में वैक्सीनेशन के चक्कर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. अस्पतालों में जमकर भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

unlock in ujjain
उज्जैन में अनलॉक

उज्जैन। जिले का नागदा शहर मंगलवार से शासन की शर्तों के साथ खुलने वाला है. शहर को चार जोनों में बांट दिया गया है. प्रतिदिन दो-दो जोन की दुकाने खोलनें की अनुमति होगी. प्रत्येक रविवार पूर्ण रूप से अवकाश रहेगा. इस प्रकार प्रत्येक दुकान हफ्ते में तीन दिन ही खुल सकेगी.

टीकाकरण में संक्रमण को खुला निमंत्रण
आज शहर में तीन स्थानों पर टीकाकरण चल रहा है. 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण टोकन प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है. प्रत्येक सत्र स्थल पर 200 लोगों का टीकाकरण किए जाने को लेकर सुबह टोकन का वितरण ग्रासिम खेल परिसर बिरलाग्राम नागदा, श्रीराम कॉलोनी डे केयर सेंटर नागदा, राजपूत धर्मशाला दयानंद कॉलोनी नागदा, महाराष्ट्र मंडल इंदु कॉलोनी नागदा पर किया गया.

ग्वालियर: टोटल लॉक डाउन के बाद खुला बाजार, व्यापारी- मजदूरों ने ली राहत की सांस

टोकन को लेकर चारों स्थानों पर भारी भीड़ जमा होने लगी. वैक्सीन लगवाने के चलते लोग संक्रमण तक के खतरे को भुल गए. इन स्थानों पर प्रशासन कि कोई व्यवस्था नहीं होना प्रशासन कि लापरवाही उजागर करता है.

उज्जैन। जिले का नागदा शहर मंगलवार से शासन की शर्तों के साथ खुलने वाला है. शहर को चार जोनों में बांट दिया गया है. प्रतिदिन दो-दो जोन की दुकाने खोलनें की अनुमति होगी. प्रत्येक रविवार पूर्ण रूप से अवकाश रहेगा. इस प्रकार प्रत्येक दुकान हफ्ते में तीन दिन ही खुल सकेगी.

टीकाकरण में संक्रमण को खुला निमंत्रण
आज शहर में तीन स्थानों पर टीकाकरण चल रहा है. 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण टोकन प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है. प्रत्येक सत्र स्थल पर 200 लोगों का टीकाकरण किए जाने को लेकर सुबह टोकन का वितरण ग्रासिम खेल परिसर बिरलाग्राम नागदा, श्रीराम कॉलोनी डे केयर सेंटर नागदा, राजपूत धर्मशाला दयानंद कॉलोनी नागदा, महाराष्ट्र मंडल इंदु कॉलोनी नागदा पर किया गया.

ग्वालियर: टोटल लॉक डाउन के बाद खुला बाजार, व्यापारी- मजदूरों ने ली राहत की सांस

टोकन को लेकर चारों स्थानों पर भारी भीड़ जमा होने लगी. वैक्सीन लगवाने के चलते लोग संक्रमण तक के खतरे को भुल गए. इन स्थानों पर प्रशासन कि कोई व्यवस्था नहीं होना प्रशासन कि लापरवाही उजागर करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.