इंदौर। शहर में कुछ समय पहले तक नगर निगम के दुकानदार निगम की किराए की राशि बढ़ाए जाने से काफी परेशान थे. लेकिन अब यही दुकानदार निगम के किराएदार होने के चलते राहत की सांस ले पा रहे हैं. क्योंकि, अब निगम ने अपने किराएदारों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाए गए किराए को नहीं वसूलने का फैसला किया है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी है. खासतौर पर व्यापारियों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है, एक तरफ लॉकडाउन के चलते व्यापारियों की दुकान बंद हैं वहीं दूसरी तरफ किराए में बढ़ोतरी से उनके सामने परेशानी थी. हालांकि अब इंदौर में नगर निगम ने अपने सभी दुकानदारों को राहत देते हुए 3 माह का किराया माफ कर दिया है. जिसके बाद निगम के मार्केट में दुकान संचालित करने वालों को लॉकडाउन पीरियड का बकाया किराया जमा नहीं कराना होगा.
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण में लोग पहले से ही परेशान हैं. ऐसे में किराया वसूल कर निगम अपने किराएदारों को और परेशान नहीं करना चाहता है. इसलिए शहर भर में लगभग ढाई हजार से ज्यादा निगम के किराएदारों से वसूले जाने वाला लाखों रुपए का किराया राशि को माफ कर दिया गया है.
इंदौर में नगर निगम की दुकान किराए पर लेकर अपना व्यापार संचालित करने वाले व्यापारियों को 3 माह के लिए यह राहत दी गई है. हालांकि कई बार दुकानदार निगम के किराए को लेकर आपत्ति जताते थे, लेकिन अब निगम के इस निर्णय से सभी व्यापारी काफी खुश हैं.