उज्जैन। यहां की केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में 15 करोड़ के गबन मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज पर शिकंजा कस गया है. उसके लॉकर खुलवाने के लिए न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस एसबीआई बैंक की सेठीनगर शाखा पहुंची. पुलिस ने लॉकर खुलवाए. लॉकर खुलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए. उषाराज के लॉकर से करीब साढ़े 3 किलो सोना और प्रापर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं.
गुमराह करने का प्रयास : वहीं, पूर्व जेल अधीक्षक पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने में लगी हुई हैं. बैंक लॉकर खुलवाने में भी सहयोग नहीं किया. बैंक के अधिकारी भी इस पूरे मामले में आनाकानी करते रहे. बड़ी मुश्किल से पूर्व जेल अधीक्षक को बैंक ले जाकर लॉकर खुलवाए गए. इस दौरान बैंक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ करती रही. लॉकर खुलते ही पुलिस अधिकारियों के आंखें चकरा गईं.
ये खबरें भी पढ़ें..
|
पूछताछ जारी : उज्जैन पुलिस जेल में हुए गबन के मामले में लगातार क्लर्क रिपुदमन और उषाराज से पूछताछ कर रही है. लेकिन उषाराज जांच में कोई सहियोग नहीं कर रही हैं. इस मामले में एसआईटी के एडिशलन एसपी और सीएसपी लगातार जांच में लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई गुरुवार देर रात तक चली. पुलिस का कहना है कि पूर्व जेल अधीक्षक गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से परमिशन लेकर ही लॉकर खुलवाए हैं. पुलिस का कहना है कि अभी और जगह भी तलाशी ली जाएगी.