उज्जैन। उज्जैन में इसी मंगलवार को फिल्म स्टार आलिया भट्ट और रणवीर कपूर उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन रणवीर के बीफ वाले बयान का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत हो गई. इस दौरान बजरंग दल का एक कार्यकर्ता घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. कार्यकर्ता को देखने पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन पहुंचे. इस दौरान पारस जैन ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है, जिसमें पुलिस कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर रही है.
कोई मुझे मारेगा तो छोड़ूंगा नहीं : पारस जैन ने कहा कि इसलिए क्रिया की प्रतिक्रिया तो होगी ही. विधायक ने कहा कि अगर मेरे घर पर आकर कोई मेरे साथ मारपीट करेगा तो मैं छोडूंगा नहीं. बता दें कि महाकाल दर्शन को लेकर विवाद हुआ था. ब्रह्मास्त्र फिल्म के प्रमोशन कर रहे रणवीर व आलिया के साथ फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी उज्जैन पहुंचे थे. जैसे ही इस बात की जानकी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वे महाकाल मंदिर के पास जमा हो गए. हिंदूवादी संगठन ने रणवीर कपूर के बीफ वाले बयान को लेकर गाड़ियों का काफिला पहुंचते ही नारेबाजी शुरू कर दी थी. इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता दिलीप लोहान को पकड़कर पुलिस ने पीट दिया. इसके बाद वहां हंगामा मच गया था.
पुलिस से हुई थी हाथापाई : मारपीट के बाद दिलीप की तबियत खराब होने से उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं की वहां मौजूद सीएसपी ओपी मिश्रा से हाथापाई हो गई थी. महाकाल थाना टीआई मुनेंद्र गौतम की कॉलर पकड़ ली गई थी. इसको लेकर कार्यकर्ता की पुलिस ने पिटाई कर दी थी. एएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि टीआई की वर्दी के बटन टूट गए. कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष की बात नहीं मान रहे थे. Alia Ranbir Visit Ujjain, Ujjain bajrang Dal protest, Police action countinue, Mla paras jain reaction, Ayan Mukerji worship Mahakal