उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार को जिले के महिदपुर तहसील क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम हुआ. यहां सीएम शिवराज ने सबसे पहले विकास यात्रा में कार्यकर्ता, मंत्रियों व नेताओं के साथ सम्मिलित हुए लोगों का अभिवादन स्वीकारा. सीएम शिवराज ने स्वसहायता समूह के स्टॉल पर पहुंचकरसमूह की महिलाओं से चर्चा की और कन्याओं को भेंट दी. इसके साथ ही सीएम ने 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास किया. इसके बाद आमजन को संबोधित करते हुए शासन की कई योजनाओं को गिनाया. सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह पर योजनाओं को बंद करने और पैसा खाने का आरोप लगाया.
नई शराब नीति के बारे में जानकारी दी : सीएम ने कहा कि शराब के अहाते बंद कर दिए हैं सरकार ने. उन्होंने बहनों को राय दी और कहा कि लट्ठ तैयार रखें. पापा अगर बॉटल खोलें तो पकड़ लेना, कहना यह नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि बहनों सुनो, जितने भी अहाते बने थे, वे सब बंद कर दिए हैं. शराब की बॉटल खरीदकर अहाते में बैठकर पीने के बाद होश खो देते थे. अहाते से निकले तो डोलते -डालते, गिरते-पड़ते चले आते थे. रास्ते में कहीं भी माता-बहन दिख गईं तो उन पर कमेंट करने लग जाते थे. सीएम ने कहा कि सुनो मेरी बहनों 1अप्रैल से प्रदेश में में कोई दारू का अहाता नहीं बचेगा. सब बंद कर दिए जाएंगे. ये जनता की जिंदगी बदलने के प्रयास हैं. इन सारे प्रयासों को मेरे भाइयो बहनों आपका आशीर्वाद चाहिए.
680 करोड़ के विकास कार्य : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिदपुर में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में 680 करोड़ रुपये की लागत के 10 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इन निर्माण कार्यों में कालीसिंध नदी पर सामाकोटा डेम लागत 201 करोड़ रुपये, शिप्रा नदी पर हरबाखेड़ी डेम लागत 112 करोड़, जल जीवन मिशन अन्तर्गत जल निगम की 244 करोड़ लागत की परियोजना व 16 करोड़ की लागत से कस्बा महिदपुर की पेयजल योजना का शिलान्यास किया. लोक निर्माण विभाग द्वारा कालीसिंध नदी पर बनने वाले 16 करोड़ लागत के पुल व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 12 करोड़ की लागत से इंदौख से बड़ौद मार्ग का शिलान्यास भी किया.
Must Read : नई शराब नीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें |
सीएम का वादा-नया मध्यप्रदेश बनाएंगे : इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महिदपुर नगर में 11 करोड़ की लागत से बन रहे 50 बिस्तरीय अस्पताल के नवीन भवन का शिलान्यास, झारड़ा में 20 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन का शिलान्यास, झारड़ा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का शिलान्यास व महिदपुर रोड में 38 करोड़ लागत से लगने वाले उद्योगों का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम शिवराज ने कहा कि हम बदलना चाहते हैं जमाने को. हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बस साथ आकर खड़े हो जाओ. नया मध्य प्रदेश बनाकर आपको देंगे. सीएम शिवराज ने आयोजन के दौरान कृषि उपज मंडी व अलग अलग विभागों की प्रदर्शनी देखी. आयोजन स्थल पर संस्कृति नृत्य देखे गए.