उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगी हैं. जिले से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 30 जून 2023 का है, जिसमें विधायक मुरली मोरवाल ने मंच से कहा कि "भारतीय जनता पार्टी ने 40 से 45 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. कहा था राज्य मंत्री का पद भी देंगे नोटो से एक कमरा भरा जाएगा. लेकिन मैंने उसे ठुकरा दिया और कहा नोटों से दो कमरे भी भरे जाएं तो भी मैं नहीं आऊं. मैंने बड़नगर के कार्यकर्ताओं के बारे में सोचा कि मैं चला गया तो इन पर क्या बीतेगी. डेढ़ साल की सरकार लालची और बेईमान लोगों ने गिरा दी है."
ये खबरें भी पढ़ें... |
जनता ने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया: बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने मंच से बोला कि "बड़नगर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को जनता ने और जनता को पार्टी ने बहुत कुछ दिया है. मुझसे कहा गया कि 5 करोड़ देंगे बस बात करने आ जाओ. मेरे जैसा व्यक्ति अगर भाजपा ज्वाइन करेगा तो यहां के कार्यकर्ताओं पर क्या बीतेगी, यहां की जनता पर क्या बीतेगी, मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया, मैंने ठुकरा दिया."